
बीजेपी विधायक का सपना चौधरी पर कमेंट
बलिया. दो दिन पहले जब ये खबर आयी कि मशहूर हरियाणवी डांसर और गायक कलाकार सपना चौधरी कांग्रेस में शामिल होंगी तो अपने विवादित बयानों के लिये मशहूर बीजेपी के विधायक सुरेन्द्र सिंह ने उन्हें नर्तकी बता डाला। पर उसके बाद जब यह साफ हो गया कि सपना कांग्रेस में नहीं जाएंगी और बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज सिन्हा के साथ उनकी मुलाकात की फोटो वायरल होने लगी तो सुरेन्द्र सिंह के बोल ही बदल गए। दो दिन पहले जो सपना चौधरी उनकी नजर में नर्तकी थी वह अचानक ही उनकी बहन बन गयी। उन्होंने सपना चौधरी को अपनी बहन बताते हुए कहा कि मुझे उनके बारे में कुछ नहीं बोलना।
इसे भी पढ़ें
विवादित बयान बयान देने के लिये कोई मौका न छोड़ने वाले सुरेन्द्र सिंह को जब पता चला कि सपना चौधरी कांग्रेस में चली गयी हैं तो उन्होंने बिना देर किये हुए उन्हें नर्तकी बताया और राहुल गांधी को उनके साथ घर बसाने तक की सलाह दे डाली। सोनिया गांधी को भी इसमें घसीटते हुए कहा था कि सोनिया भी इटली में सपना चौधरी के पेशे से जुड़ी थीं। जिस तरह से राजीव गांधी ने सोनिया गांधी से शादी की उसी तरह राहुल भी इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सपना को अपना बना लें।
पर सपना चौधरी मीडिया में आयीं और कांग्रेस में जाने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया, लेकिन इसी के बाद उनकी दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के साथ मुलाकात की एक तस्वीर वायरल हुई और उनके बीजेपी में जाने की अटकलें लगायी जाने लगीं। बस इसी के बाद सुरेन्द्र सिंह के बोल बदल गए।
विजय संकल्प सभा के बाद मंगलवार को जब मीडिया ने सपना चौधरी को लेकर फिर सवाल किया तो सुरेन्द्र सिंह का सपना को लेकर नजरिया ही बदल गए। दो दिन पहले जो सपना चौधरी उनके लिये नर्तकी थी कांग्रेस में जाने से इनकार करने और मनोज तिवारी के साथ मुलाकात की फोटो आने के बाद वह उनकी बहन हो गयी। उन्होंने सपना को अपनी बहन बताते हुए कहा कि ‘ऊ हमारी बहन राजनीति में जब भाग ही नहीं करेंगी तो मुझे कुछ नहीं कहना’। जब यह सवाल किया गया कि आपने तो उन्हें नर्तकी बताया था, इसपर उन्होंने कहा कि भाई राजनीति में सब चलता है। जो राजनीति के अखाड़े में आता है उसके बारे में चर्चा होती है।
Updated on:
27 Mar 2019 09:47 pm
Published on:
27 Mar 2019 09:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबलिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
