3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपना चौधरी पर BJP विधायक का यू टर्न, कांग्रेस में जाने से इनकार करते ही नर्तकी से बहन बना लिया

कांग्रेस का ठप्पा लगते ही सपना चौधरी को कहा था नर्तकी, मनोत तिवारी से मिलीं तो BJP विधायक बोले ऊ हमारी बहन। बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह ने सपना चौधरी को कहा था नर्तकी। राहुल गांधी को उनके साथ घर बसाने की दी थी सलाह। सोनिया गांधी पर भी की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, कहा था इटली में वो भी इसी पेशे से जुड़ी थीं।

2 min read
Google source verification
BJP MLA Comment on Sapna Chaudhary

बीजेपी विधायक का सपना चौधरी पर कमेंट

बलिया. दो दिन पहले जब ये खबर आयी कि मशहूर हरियाणवी डांसर और गायक कलाकार सपना चौधरी कांग्रेस में शामिल होंगी तो अपने विवादित बयानों के लिये मशहूर बीजेपी के विधायक सुरेन्द्र सिंह ने उन्हें नर्तकी बता डाला। पर उसके बाद जब यह साफ हो गया कि सपना कांग्रेस में नहीं जाएंगी और बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज सिन्हा के साथ उनकी मुलाकात की फोटो वायरल होने लगी तो सुरेन्द्र सिंह के बोल ही बदल गए। दो दिन पहले जो सपना चौधरी उनकी नजर में नर्तकी थी वह अचानक ही उनकी बहन बन गयी। उन्होंने सपना चौधरी को अपनी बहन बताते हुए कहा कि मुझे उनके बारे में कुछ नहीं बोलना।

इसे भी पढ़ें

BJP विधायक का आपत्तिजनक बयान, कहा सोनिया गांधी और सपना चौधरी एक ही पेशे से

विवादित बयान बयान देने के लिये कोई मौका न छोड़ने वाले सुरेन्द्र सिंह को जब पता चला कि सपना चौधरी कांग्रेस में चली गयी हैं तो उन्होंने बिना देर किये हुए उन्हें नर्तकी बताया और राहुल गांधी को उनके साथ घर बसाने तक की सलाह दे डाली। सोनिया गांधी को भी इसमें घसीटते हुए कहा था कि सोनिया भी इटली में सपना चौधरी के पेशे से जुड़ी थीं। जिस तरह से राजीव गांधी ने सोनिया गांधी से शादी की उसी तरह राहुल भी इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सपना को अपना बना लें।

सपना चौधरी ने कुछ दिन पहले ही प्रियंका गांधी से की थी मुलाकात IMAGE CREDIT:

पर सपना चौधरी मीडिया में आयीं और कांग्रेस में जाने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया, लेकिन इसी के बाद उनकी दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के साथ मुलाकात की एक तस्वीर वायरल हुई और उनके बीजेपी में जाने की अटकलें लगायी जाने लगीं। बस इसी के बाद सुरेन्द्र सिंह के बोल बदल गए।

मनोज तिवारी से मुलाकात की सपना चौधरी की दूसरे ही दिन वायरल हुई फोटो IMAGE CREDIT:

विजय संकल्प सभा के बाद मंगलवार को जब मीडिया ने सपना चौधरी को लेकर फिर सवाल किया तो सुरेन्द्र सिंह का सपना को लेकर नजरिया ही बदल गए। दो दिन पहले जो सपना चौधरी उनके लिये नर्तकी थी कांग्रेस में जाने से इनकार करने और मनोज तिवारी के साथ मुलाकात की फोटो आने के बाद वह उनकी बहन हो गयी। उन्होंने सपना को अपनी बहन बताते हुए कहा कि ‘ऊ हमारी बहन राजनीति में जब भाग ही नहीं करेंगी तो मुझे कुछ नहीं कहना’। जब यह सवाल किया गया कि आपने तो उन्हें नर्तकी बताया था, इसपर उन्होंने कहा कि भाई राजनीति में सब चलता है। जो राजनीति के अखाड़े में आता है उसके बारे में चर्चा होती है।