5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बलिया में दिल दहला देने वाली घटना, पत्नी और बच्चों की गला काट खुद फांसी के फंदे पर झूला

पारिवारिक विवाद में देवडीह निवासी श्रवण राम पुत्र मोहन राम ने अपनी पत्नी शशिकला देवी 35 पुत्र सूर्या राव व दुधमुंहे बच्चे मिट्ठू चार माह की धारदार हथियार से घर के पास स्थित आम के बगीचे में हत्या हत्या कर शव को वहीं फेंक दिया। इसके बाद पास में ही एक पेड़ पर चढ़कर रस्सी से फांसी लगा ली ballia

less than 1 minute read
Google source verification
balliakand.jpg

बलिया की खबर

बलिया : बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के देवड़ीह गांव रविवार की देर रात एक ही परिवार के चार लोगो के शव मिलने से हड़कंप मच गया। रविवार की रात करीब 11 बजे एक ही परिवार के चार लोगों के शव बगीचे में बरामद हुए, जिनमें एक महिला समेत दो बच्चों की धारदार हथियार से हत्या की गई थी। जबकि एक व्यक्ति का शव वहीं पेड़ पर फांसी के फंदे से झूलता मिला। सूचना पाकर पहुचीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर रात में ही मर्चरी भेज दिया।

पारिवारिक विवाद बना वजह

बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद में देवडीह निवासी श्रवण राम पुत्र मोहन राम ने अपनी पत्नी शशिकला देवी 35 पुत्र सूर्या राव व दुधमुंहे बच्चे मिट्ठू चार माह की धारदार हथियार से घर के पास स्थित आम के बगीचे में हत्या हत्या कर शव को वहीं फेंक दिया। इसके बाद पास में ही एक पेड़ पर चढ़कर रस्सी से फांसी लगा ली। इस संबंध में मृतका के ससुराल से पुलिस को फोन आया कि उनकी पुत्री के साथ उसके पति द्वारा मारपीट की गयी है। इसके बाद से उसका पता नही चल रहा है। सूचना पाकर पहुची पीआरबी ने घर जाकर जांच की तो वहां कोई नहीं मिला। इसके बाद पीआरबी लौट गयी। घटना में मृतक के मायके वालों ने फिर पुलिस को शिकायत की तो थाने की फोर्स मौके पर पहुचीं जिसके बाद घटना की जानकारी हुई। मामले में आनन फानन में फोरेंसिक टीम व काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पंहुच गये। घटनास्थल पर मृतक श्रवण की जेब से पुलिस को सुसाइड नोट मिला जिसमें उसके द्वारा इस पूरी घटना की जिम्मेदारी ली है।पुलिस ने तत्काल सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।