Ballia Flood News: देखते ही देखते घाघरा नदी के कटान में विलीन हुआ पक्का मकान। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल। बलिया में सरयू नदी के कटान से घर गिरने का वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो बैरिया तहसील क्षेत्र के गोपालनगर टांडी का बताया जा रहा है। वही डीएम रविंद्र कुमार ने कहा कि गोपाल नगर टांडी पर पहले से हमारी नजर बनी हुई है जनपद के बाद किसी भी परिवार को बाढ़ के कारण किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी बताया फिलहाल सरयू नदी का जलस्तर गिरा हुआ है आपको बता दे कि गोपाल नगर में कटान क्षेत्र में रहने वाले परिवारों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है।
नदी का उफनाती लहरों में हर रोज दर्जनों किसानों की उपजाऊ भूमि फसल समेत नदी में विलीन हो रती है। चार दिनों के अन्दर सौ एकड़ से अधिक उपजाऊ भूमि फसल सहित नदी में विलीन हो चुकी है। टाड़ी गांव निवासी बोजित यादव, चन्द्रदीप यादव, मैनेजर यादव, श्रीभगवान यादव, दहाड़ी, सुरुज, सुरेश, अनिल, सुरेन्द्र यादव आदि ने बताया कि हमारे अलावा दर्जनों किसानों ने मक्का, ज्वार आदि की फसल बोई थी, जो नदी में समा गई।