3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ballia News: बलिया बलिदान दिवस पर बलिया पहुंचे उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सेनानी परिवारों को दिया बड़ा उपहार

बलिया बलिदान दिवस के अवसर पर बलिया पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने जिला कारागार का फाटक खोलकर 1942 के बलिया की आज़ादी के उन पलों को एक बार फिर जिंदा कर दिया जब चित्तू पांडेय के नेतृत्व में बलिया 14 दिनों के लिए आजाद हो गया था।

2 min read
Google source verification
balliya_bagi.jpg

बलिया में उपमुख्यमंत्री

Ballia: बलिया बलिदान दिवस के अवसर पर बलिया पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने जिला कारागार का फाटक खोलकर 1942 के बलिया की आज़ादी के उन पलों को एक बार फिर जिंदा कर दिया जब चित्तू पांडेय के नेतृत्व में बलिया 14 दिनों के लिए आजाद हो गया था।


इस अवसर पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह द्वारा 75 सेनानियों के परिजनों को इलेक्ट्रिक स्कूटी एवं एक मात्र जीवित स्वतन्त्रा सेनानी राम विचार पांडेय को एक कार उपहार के रूप में भेट किया। वही देश की सुरक्षा के लिए जान गंवाने वाले शहीद जवानों के परिजनों को भी करोड़ों रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई।


उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि बलिया अपने बागीपन से जाना जाता है

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा की गांधीजी ने करो या मरो का नारा दिया, जिसे बलिया के लोगों ने हृदय से लिया। नौ से 19 अगस्त के बीच जिले के कोने-कोने में आजादी के मतवालों ने सरकारी संस्थानों पर कब्जा कर न सिर्फ तिरंगा लहराया बल्कि स्वघोषित सरकार भी बना डाली। इसकी गूंज लंदन तक पहुंच गई थी। बलिया का मतलब है स्वाभिमानी, सम्मान से जीने वाले लोग, ये भृगु बाबा और पूर्व पीएम चंद्रशेखर की धरती है। बलिया की धरा से निकली आवाज पूरे भारत वर्ष में जाएगी। स्वतंत्रता व अमर सेनानियों के सपने को पूरा करने के लिए हमें पीएम की अगुवाई में मुहिम चलानी चाहिए, उसकी शुरुआत बलिया की धरती से हो।

19 अगस्त बलिया बलिदान दिवस शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। हर वर्ष की तरह परम्परा के अनुरूप प्रतीकात्मक तौर पर सेनानियों के साथ जेल में गए, फिर जेल का फाटक खुला और सभी सेनानी बाहर निकले। इस दौरान ‘भारत माता की जय‘ और वंदेमॉतरम के उद्घोष से पूरा जेल परिसर गूंज उठा। जेल से बाहर निकलने के बाद डिप्टी सीएम श्री पाठक, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह समेत अन्य अतिथियों के साथ सेनानी राजकुमार ‘बाघ‘ की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर नमन किया। शहीदों के परिजनों को सरकार की ओर मिली सहायता राशि का प्रतीकात्मक चेक वितरित किया गया। पुलिस लाइन के परेड ग्राउण्ड में जनसभा हुई।

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, 75 सेनानी परिवारों को इलेक्ट्रिक स्कूटी

जनसभा में डिप्टी सीएम ने कहा कि बलिया साधारण धरती नहीं है। अंग्रेजों को यहां के क्रांतिकारियों के आगे झुकना पड़ा। परिहवन मंत्री दयाशंकर सिंह की ओर से जिले के एकमात्र जीवित सेनानी रामविचार पाण्डेय को चार पहिया वाहन तथा 75 सेनानी परिजनों को इलेक्ट्रिक स्कूटी देकर सम्मानित किया गया। डिप्टी सीएम ने सभी के हाथ में चाबियां सौंपी। उन्होंने परिवहन मंत्री की इस पहल की सराहना की। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि बलिया के लिए आज का दिन गौरवन्वित करने वाला है। हमारे बलिदानियों ने जो त्याग बलिदान किया है, उसी वजह से खुले में हम सांस ले रहे हैं। अगले वर्ष यह कार्यक्रम 9 अगस्त से ही शुरू होगा। प्रतिदिन शहीद स्थलों पर अलग-अलग कार्यक्रम होंगे और 19 अगस्त को भव्य समापन समारोह होगा।