6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बलिया

PM नरेन्द्र मोदी के आजमगढ़ दौरे का विरोध, इस पार्टी के कई नेता किये गए गिरफ्तार

बलिया से आजमगढ़ तक पैदल यात्रा निकालकर जा रहे थे विरोध करने, हाथों में बांधी थी काली पटि्टयां और लगा रहे थे नारे।

Google source verification

बलिया. आजमगढ़ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे से चंद घंटे पहले ही पीएम नरेन्द्र मोदी गो बैक के नारे लगे। केन्द्र सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। बलिया से नारेबाजी करते हुए आजगढ़ जाने के लिये पदयात्रा निकाली गयी तो इसमें शामिल नेताओं व कई छात्रों को कांग्रेस भवन चौराहे से गिरफ्तार कर लिया गया। प्रशासन को गिरफ्तारी के लिये काफी मशक्कत करनी पड़ी।


बताते चलें कि पीएम नरेन्द्र मोदी आजमगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। यहां वह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करेंगे। सपा और कांग्रेस समेत पार्टियां इसका विरोध कर रही हैं दरअसल इस परियोजना का शिलान्यास अपनी सरकार रहते अखिलेश यादव कर चुके हैं। कांग्रेस भी उनके दौरे का विरोध कर रही है। इसी सिलसिले में कांग्रेस नेताओं ने बाबुल सिंह की अगुवाई में आजमगढ़ के लिये पदयात्रा निकाली। उसके पहले ही काफी तादाद में पुलिस वहां पहुंच चुकी थी। जब पदयात्रा कुछ चल चुकी तो पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रशासन ने सभी नेताओं की बांह से काली पट्टी उतरवायी और उन्होंने नारे लिखी जो तख्तियां ली हुई थीं वह छीन ली गयीं।
By Amit Kumar