यूपी में बलिया-बैरिया मार्ग पर गायघाट स्थित सिंचाई विभाग के डाक-बंगला के सामने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई।
शनिवार को बलिया जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल है। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर काफी देर तक अफरा तफरी मची रही। दुर्घटना हल्दी थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित गेस्ट हाउस के पास हुआ।
जानकारी के मुताबिक NH 31 पर भीषण दुर्घटना में एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को ठोकर मार दिया। वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर आसपास के लोग पहुंच कर पुलिस और एंबुलेंस को फोन किए। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतकों में एक का नाम गोपाल राजभर निवासी गायघाट, दूसरा अशोक राजभर निवासी अकोहली थाना बांसडीह है, घायल रविन्द्र का जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।