
ballia crime news
बलिया: गड़वार कस्बा अंतर्गत एक लॉज के सीढ़ी पर 20 फरवरी को एक युवक का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई थी। मृतक की शिनाख्त गड़वार थाना क्षेत्र के बाराबान्ध निवासी सुमित कुमार यादव उर्फ राहुल 19 वर्ष पुत्र देवेंद्र यादव उर्फ मुन्ना के रूप में की गई थी। मामले में पुलिस ने मृतक के पिता के तहरीर पर प्रेमिका व उसके पिता के विरूद्ध नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज कर बाप-बेटी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
पिता ने लगाया बेटे की हत्या का आरोप
मृतक के पिता देवेन्द्र नाथ उर्फ मुन्ना यादव ने तहरीर में उल्लेख किया था कि मेरे पुत्र सुमित यादव उर्फ राहुल के मोबाइल पर 19 फरवरी 2024 की रात करीब 11:30 बजे किसी का फोन आया। जिसके बाद वह घर से निकल गया। उसके सारे मित्रों से पूछने के बाद कोई जानकारी नहीं प्राप्त हुई। तब मेरी बेटी स्नेहा यादव अपनी सहेली खुशी कुमारी गुप्ता जो मेरे लड़के का भी दोस्त थी। मेरी बेटी द्वारा खुशी कुमारी गुप्ता को दोपहर करीब 12:30 बजे फोन किया गया। खुशी द्वारा बताया गया कि उसके घर के पीछे गिरा हुआ है। मुझे संदेह है कि खुशी कुमारी गुप्ता और उसके पिता राजेश कुमार गुप्ता द्वारा मेरे बेटे कि हत्या की गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने बाप-बेटी के विरूद्ध धारा 302 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कर बाप-बेटी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
Published on:
23 Feb 2024 09:38 am
बड़ी खबरें
View Allबलिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
