
RTE Admission: जिले में आरटीई यानी शिक्षा के अधिकार के तहत गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिले में इस बार आरटीई के तहत कुल 1326 बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। वहीं प्रथम चरण में लॉटरी के दौरान 1001 बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही 343 बच्चों को वेटिंग में रखा गया है। 30 मई तक इन चयनित बच्चों को निजी स्कूलों में प्रवेश दिया जाएगा।
जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रथम चरण के लिए कुल 2004 आवेदन आए थे, जिसकी नोडल अधिकारी द्वारा जांच की गई। आवेदनों की जांच के बाद कुल 1344 आवेदन सही पाए गए व 651 आवेदन अपात्र तथा 9 आवेदन डुप्लीकेट थे।
दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया 20 जून से शुरू होगी
शिक्षा के अधिकार के तहत द्वितीय चरण के लिए प्रवेश की प्रक्रिया 20 जून से शुरु की जाएगी। वहीं 14 जुलाई को लॉटरी निकाली जाएगी। जिले में कुल 163 निजी स्कूल हैं। इसी निजी स्कूलों में चयनित बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा।
Updated on:
08 May 2025 02:17 pm
Published on:
08 May 2025 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
