19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: एडमिट कार्ड में उत्तर लिखकर लाए, 7 नकलची विद्यार्थी पकड़ाए

CG News: पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय को दे दी गई है। कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि यूनिवर्सिटी से जारी अधिसूचना अनुसार विभिन्न संकायों की वार्षिक परीक्षा 19 अप्रैल को समाप्त होगी।

less than 1 minute read
Google source verification

बालोद

image

Love Sonkar

Apr 12, 2025

CG News: एडमिट कार्ड में उत्तर लिखकर लाए, 7 नकलची विद्यार्थी पकड़ाए

CG News: पीजी कॉलेज में नकल प्रकरणों पर ब्रेक नहीं लग रहा है। समझाइश के बाद भी छात्र-छात्राएं नकल करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इस सत्र में नकल के कुल 7 प्रकरण सामने आए हैं। छात्रा और छात्र नकल करते पकड़े गए हैं। इनका नकल प्रकरण बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: 48 नकलची छात्रों का भंडाफोड़! मोबाइल में उत्तर का PDF बनाकर लाए फिर.. निरस्त हो सकती है परीक्षा

कार्रवाई की सूचना पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय को दे दी गई है। कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि यूनिवर्सिटी से जारी अधिसूचना अनुसार विभिन्न संकायों की वार्षिक परीक्षा 19 अप्रैल को समाप्त होगी।

नकल की जानकारी कुलपति को भेजी

लीड कॉलेज के प्राचार्य जेके खलको ने कहा कि जितने भी नकल प्रकरण आए हैं, उनकी जानकारी बनाकर आगे कार्रवाई के लिए कुलपति को भेज दिया है।

बीएससी में मिले छह प्रकरण

बीएससी में 6 और बीकॉम में एक नकल प्रकरण सामने आया है। बीए में एक भी नकल प्रकरण सामने नहीं आया। नकलची विद्यार्थी प्रवेश पत्र के पीछे प्रश्नों का उत्तर लिखकर लाए थे। कुछ मोबाइल फोन में तो कुछ कागज में नकल लिखकर लाए थे। परीक्षा केंद्र प्रभारी ने शंका होने पर जांच की तो वे देखते ही रह गए।