
Road accident ग्राम देवीनवागांव में सुंदरा से लाटाबोड़ को जाने वाले मार्ग पर शनिवार को करीब 4.30 बजे एक सड़क हादसे में देवी नवागांव के ही रहने वाले दामोदर पटेल उम्र करीब 70 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। धान की बोरियों से लदी एक धमतरी की ट्रक सुंदरा से लाटाबोड़ की ओर ही जा रही थी। तभी देवीनवागांव से आगे एक बरगद के पेड़ के पास दामोदर पटेल अपने साइकिल से उसी दिशा की ओर जा रहे थे। इस बीच ट्रक के पीछे पहिए की चपेट में आने से बुजुर्ग दामोदर पटेल बुरी तरह से कुचला गया। उसकी अंतडिय़ा बाहर आ गई तो वहीं एक पैर भी पूरी तरह से पीस गया। घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी। वहीं घटना के बाद थोड़ी दूर जाने के बाद ट्रक चालक गाड़ी रोककर मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें :
घटना की जानकारी मिलने पर बालोद पुलिस मौके पर पहुंची और पीएम के लिए शव को जिला अस्पताल के मर्चुरी भिजवाया गया। ट्रक क्रमांक सीजी 07 बीजे 5841 पर देवश्री उद्योग नयापारा धमतरी लिखा हुआ पाया गया, जिसमें एक मोबाइल नंबर भी दिया था, जो गाड़ी मालिक का बताया जा रहा है। जब उक्त नंबर से संपर्क कर उनसे जानकारी ली तो उन्होंने घटना होने की जानकारी स्वीकारी और कहा कि ड्राइवर के बारे में उन्हें भी पता नहीं है कि वह कहां गया। इधर ग्रामीणों में इस घटना के बाद आक्रोश देखने को मिला। जिस जगह पर घटना हुई। वहां सड़क पर काफी गड्ढे हैं तो पास में ही मुरुम का ढेर रखा हुआ है। फिलहाल बालोद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें :
संबंधित विषय:
Published on:
10 May 2025 11:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
