
स्कूल का कर दिया उन्नयन मगर शिक्षक देना भूल गए, पालक और बच्चों ने स्कूल में जड़ दिया ताला
बालोद @ patrika. हाईस्कूल का हायर सेकंडरी में उन्नयन के बाद सेटअप के अनुसार शिक्षकों की भर्ती नहीं होने पर ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ गया। गुस्साए ग्रामीण और पालकों ने आज स्कूल पहुंचकर तालाबंदी कर दी। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि जबतक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती तबतक तालाबंदी आंदोलन जारी रहेगा। स्कूल के बच्चे शुक्रवार को स्कूल में ताला लगाकर बाहर बैठकर पढ़ाई और शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की।
सेटअप के अनुसार नहीं है शिक्षक
मामला जिले के डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम खरथुली का है। शासन ने हाइस्कूल का हायर सेकंडरी में उन्नयन कर दिया है। पर सेट-अप के अनुसार शिक्षकों की भर्ती नहीं की गई। शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई प्रभावित हो रही है। कई विषयों के शिक्षक ही नहीं है।
ग्रामीणों को किया समझाने का प्रयास
तालाबंदी की जानकारी पर डीईओ आरएल ठाकुर भी स्कूल पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों के समझाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही उनकी मांग पूरी कर दी जाएगी। डीईओ के आश्वसन के बाद भी लोग नहीं माने ओर कहा पहले मांग पूरी करो फिर आंदोलन बंद कर देंगे।
हर बार मिला सिर्फ आश्वासन
ग्राम खरथुली के सरपंच गणेशुराम ठाकुर ने बताया कि स्कूल में शिक्षकों की कमी की समस्या अभी की नहीं बल्कि जबसे स्कूल खुला तबसे है। हर बार शासन प्रशासन से मांग करते आ रहे हैं, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। बीते 18 अगस्त को ग्रामीणों ने बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया था कि 5 सितंबर तक मांग पूरी नहीं हुई तो 6 सितंबर से स्कूल में तालाबंदी की जाएगी। 5 सितंबर तक मांग पूरी नहीं हुई इसलिए तालाबंदी की गई।
22 पदों में से 14 पद रिक्त
जनभागीदारी अध्यक्ष भीषम चन्द्राकर ने बताया कि स्कूल में कुल 22 पद स्वीकृत है। जिसमें से 14 पद रिक्त है। कुछ शिक्षकों के तबादले के बाद पद रिक्त है। राजनीति शास्त्र, भौतिकी शास्त्र व रसायन के शिक्षक हैं, लेकिन भूगोल, हिंदी, अंग्रेजी सहित और भी पद रिक्त है। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
5 सितंबर तक दिया था अल्टीमेटम
जानकारी के मुताबिक बीते 9 साल में भी अभी तक रिक्त पद भरे नहीं गए जिससे नाराज ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधिकारी को शिक्षकों की भर्ती को लेकर ज्ञापन सौंपा था। ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधिकारी को यह भी अल्टीमेटम दिया है अगर 5 सितंबर तक शिक्षकों की भर्ती नहीं की गई तो तालाबंदी की कार्रवाई की जाएगी। तय समय तक उनकी मांग पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने आज स्कूल में तालाबन्दी कर दी। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक नहीं होने से स्कूल में पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
Published on:
07 Sept 2019 08:18 am

बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
