1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घट स्थापना के साथ आस्था की ज्योत प्रज्ज्वलित

चैत्र नवरात्र पर माता मंदिरों में आस्था की ज्योति जलाई गई। गंगा मैया व सिया देवी मंदिर में शुभ मुहूर्त पर घट स्थापना के बाद ज्योति प्रज्ज्वलित की गई।

2 min read
Google source verification
navaratri

बालोद . रविवार से शुरू हुई चैत्र नवरात्र पर माता मंदिरों में आस्था की मनोकामना ज्योति जलाई गई। प्रदेश का प्रसिद्ध गंगा मैया व सिया देवी मंदिर में शुभ मुहूर्त पर घट स्थापना के बाद ज्योति प्रज्ज्वलित की गई। वहीं कई घरों में ज्योत-जंवारा बोया गया। कल सोमवार को माता देवालयों में सेवा गीत गुंजने लगेंगे। नवरात्र पर देवी मंदिरों को रंग-रोगन के साथ विद्युत झालरों से आकर्षक रूप से सजाया गया है।

पहले दिन हुई माता शैल पुत्री की पूजा
देवी की आराधना के पहले दिन माता शैल पुत्री की पूजा के साथ नवरात्र का पहला दिन बिता। माता के भक्त अपनी मनोकामना पूर्ती के लिए व्रत रखें हैं, तो कोई 9 दिनों तक माता रानी को मनाने के लिए कई तरह की पूजा कर रहे हैं, तो कई पैदल माता देवालय पहुंच रहे हैं। नगर के शीतला मंदिर, चंडी मंदिर, मोखला मांझी व ठाड़ महामाया मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में मनोकामना ज्योत के प्रज्ज्वलन होते ही भक्ति गीत गूंजने लगे हैं। नवरात्र के पहले दिन मंदिरों में पूजा की थाल के साथ श्रद्धालुओं की लाइन सुबह से लगी रही।

गंगा मैया मंदिर में सुरक्षा के लिए 16 कैमरे व 200 पुलिस बल तैनात
प्रदेश के प्रसिद्ध गंगा मैया मंदिर झलमला में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मंदिर में 16 सीसी टीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। मंदिर के गर्भ गृह, मेला परिसर, मंच सहित कोने-कोने में कैमरे लगाए गए हैं। इसके आलावा आगे भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने लगभग 200 पुलिस जवान को तैनात कर दिया है जो 24 घंटे अपनी सेवा देंगे। यही नहीं यहां नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श की भी व्यवस्था की गई है।

कहां कितने जलाए गए ज्योत
मंदिर घी तेल
गंगा मैया 51 108
सियादेवी 63 316
शीतला मंदिर 34 151
चंडी मंदिर 14 92
महामाया मंदिर 13 54
ठाढ़ महामाया 11 53
कपिलेश्वर महादेव 04 73
मोखला मांझी 00 53

डौंडी में 24000 गायत्री मंत्र का जप शुरू
चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन नगर के जिमींदारीन मंदिर, दुर्गा, गायत्री भवन में ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किया गया। मंदिर में 11 बजकर 46 मिनट पर 71 ज्योति जलाई गई। गायत्री भवन में सुबह 6 बजे केएल चंद्राकर तथा पीएच सोनवानी ने पूजा कर ज्योति प्रज्ज्वलित की। इस दौरान 24000 गायत्री मंत्र जाप करने का संकल्प कर जप शुरू किया गया।

गुरुर में कंकालीन मंदिर कनेरी में 270 ज्योति जली
मां कंकालीन मैया मंदिर कनेरी में चैत्र नवरात्र पर ज्योत कलश की स्थापना की गई। मंदिर में प्रात: पूजा-अर्चना कर पुजारी, ग्राम प्रमुखों, ट्रस्टी व भक्तों ने ज्योत जलाकर मंगल कामना की। यहां इस वर्ष 270 ज्योति कलश की स्थापना की गई है। नगर के प्राचीन काल भैरव देउर मंदिर में भी आज अखंड ज्योति कलश की स्थापना की गई। आचार्य पं. सुरेश पांडेय ने बताया आज 12 बजे मंदिर में वेदी पूजन कर अखंड ज्योति कलश की स्थापना की गई।

दल्लीराजहरा में श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
नगर देव राजहरा बाबा मंदिर, रेलवे कालोनी स्थित दुर्गा मंदिर, गणेश मंदिर, चिखलाकसा रोड स्थित नारायणी मंदिर, डेम साइड झरन मैया, पंडरदल्ली के अंगारमोती, हॉस्पिटल सेक्टर शिव मंदिर, जलाराम बापा मंदिर, मां दंतेश्वरी मंदिर, नेपाली समाज दुर्गा मंदिर, गायत्री मंदिर, सुभाष चौक स्थित शीतला मंदिर, गांधी चौक चंडी मंदिर, घोड़ा मंदिर, भगोलीपारा के अन्नपूर्णा मंदिर, कोंडे क्षेत्र दुर्गा मंदिर सहित कोकान घाट शिव मंदिर, कोटागांव दुर्गा मंदिर व दुर्ग डोंगरी पहाड़ वाली माता के मंदिर सहित आस्था का केंद्र 18 किलोमीटर दूर स्थित मां महामाया मंदिर में भी आसपास ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने देवी दर्शन किए।