
प्राथमिक शाला खुर्सीपार:
बालोद. शासकीय प्राथमिक शाला खुर्सीपार में स्कूल में शिक्षक की कमी को लेकर पालकों ने स्कूल का बहिष्कार कर दिया और अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक स्कूल में एक शिक्षक की नियुक्ति नहीं करते, तब तक हम बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे। सोमवार को स्कूल खुला रहा, लेकिन बच्चे नहीं आए। ग्रामीणों के मुताबिक स्कूल में कुल 75 बच्चे हैं, जो पहली से पांचवीं तक पढ़ाई करते हंै। इन बच्चों को पढ़ाने वाले सिर्फ एक ही है, क्योंकि एक शिक्षक का स्वास्थ्य खराब है, वह बच्चों को पढ़ा नहीं सकते। दरअसल ग्रामीण व पालक शिक्षक की कमी से परेशान हैं। इस कारण सोमवार से बच्चों को स्कूल नहीं भेजने का निर्णय लिया है। मामले में डीईओ मुकुल केपी साव ने बताया कि स्कूल में एक शिक्षिका की नियुक्ति कर दी गई है।
ग्रामीणों ने रविवार को बैठक में लिया निर्णय
सरपंच रोहित ठाकुर ने बताया कि जिला शिक्षा विभाग से एक साल से शिक्षक की मांग कर रहे हैं। 75 बच्चों के लिए एक शिक्षिका होने से ज्यादा परेशानी होती है। शिक्षा विभाग ने ध्यान नहीं दिया तो ग्रामीणों ने यह निर्णय लिया। रविवार को ग्रामीण स्तरीय बैठक थी। बैठक में ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि जब तक स्कूल में शिक्षक की भर्ती नहीं होगी, तब तक बच्चे स्कूल नहीं जाएंगे।
यह भी पढ़े : contract worker strike : सर्व विभागीय संविदा कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की, कामकाज ठप
मंगलवार से ज्वाइन करेंगी शिक्षिका
मामले में जिला शिक्षा अधिकारी मुकुल केपी साव ने बताया कि खुर्सीपार स्कूल के लिए पहले से ही नियुक्ति कर दी थी, लेकिन ज्वाइनिंग नहीं ली थी। मंगलवार से एक शिक्षिका ज्वाइनिंग लेगी। मंगलवार से स्कूली बच्चे स्कूल जाएंगे।
Published on:
03 Jul 2023 11:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
