
बीपीएल परिवार की बेटी की शादी में पालिका देगी नि:शुल्क पानी
बालोद/दल्लीराजहरा . नगरपालिका की सामान्य सभा की बैठक 30 मई को हुई। 2017-18 में 9 करोड़ 2 लाख 66 हजार 502 रुपए अंतिम अवशेष के साथ वित्तीय वर्ष 2018-19 के आय व्यय पत्रक में अनुमानित आय 43 करोड़ 17 लाख 79 हजार रुपए एवं अनुमानित व्यय 43 करोड़ 16 लाख 51 हजार 918 रुपए के लिए प्रस्ताव पारित किया गया है। 1 लाख 27 हजार 82 रुपए लाभ का बजट दर्शाया गया है। इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेतराम चंद्राकर व उपाध्यक्ष रूखसाना बेगम उपस्थित थे।
1.27 लाख लाभ का बजट पेश
नगरपालिका अध्यक्ष कांशीराम निषाद ने पत्रकारों को भी बताया कि यह लाभ का बजट है। उन्होंने बताया कि किसी भी कर में वृद्धि नहीं की गई है और न ही नया कर प्रस्तावित है। अनुमानित बजट वर्ष 2018-19 में निकाय क्षेत्रांतर्गत निवासरत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के कन्या की शादी में नि:शुल्क पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन 2017-18 मेंं कौशल प्रशिक्षण के तहत 400 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया है। स्वरोजगार के लिए ऋण लक्ष्य 117 के विरुद्ध 40 हितग्राहियों को ऋण दिया गया। गु्रप ऋण 9 के विरुद्ध 9 समूहों को दिया गया है। 80 लोगों को उद्यमिता विकास प्रशिक्षण प्रदाय किया गया।
तालाबों के सौंदर्यीकरण पर खर्च होंगे एक करोड़
तालाबों के रखरखाव व सौंदर्यीकरण के लिए 1 करोड़ 5 लाख रुपए व्यय प्रावधान किया गया है। शासकीय अथवा अनुदान प्राप्त शालाओं में शिक्षा के क्षेत्र में परीक्षा में अधिकतम अंक पाने वाले दो छात्र-छात्राओं को शिष्यावृत्ति दी जाएगी जो प्रति विद्यार्थी 10 वीं के लिए 1 हजार रुपए एवं कक्षा 12 वीं के लिए 2 हजार रुपए रखी गई है। युवा कल्याण एवं खेलकूद के लिए 20 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। राष्ट्रीय स्तर के खेल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 2 हजार रुपए एवं अंतरराष्ट्रीय खेल में स्वर्ण रजत या कांस्य पदक प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 3 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
नाली, सीसी रोड व पुलिया निर्माण के लिए 9 करोड़
संपूर्ण वार्डों मेंं नाली, सीसी पुलिया निर्माण एवं मरम्मत के लिए अनुमानित बजट 9 करोड़ 43 लाख 50 हजार रुपए रखा गया है। नगर मेंं प्रकाश व्यवस्था के लिए एलइडी लाइट लगाने 30 लाख खर्च होंगे। उद्यानों के संरक्षण हेतु 10 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। श्रद्धांजलि योजनांतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले हितग्राहियों को 2 हजार रुपए दिए जाएंगे। स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2017-18 में 700 एवं 2018-19 में 860 शौचालय निर्माण का लक्ष्य शासन ने दिया है। कुल 2735 नग शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है। 600 नग शौचालयों के स्वीकृति के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
ट्रेंचिंग ग्राउंड बनाए जाएंगे
ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं निष्पादन कार्य योजना के तहत नगर से कूड़ा करकट डिस्पोजल करने के लिए टे्रचिंग ग्राउण्ड निर्माण कार्य को विशेष प्राथमिकता दिया जाएगा। गरीबी रेखा के तहत पात्र व्यक्ति को कुत्ते के काटने पर इलाज के लिए नगरपालिका गठित समिति के चर्चा उपरांत प्रति व्यक्ति अधिकतम 2100 रुपए दिए जाएंगे। जाएगी जो 10 व्यक्तियों के लिए कुल 21 हजार रुपए का प्रावधान है। नगर में ग्रीन सिटी व वृक्षारोपण के लिए 1 लाख रुपए का प्रावधान है।
इन कार्यों के लिए शासन स्तर पर प्रयास जारी
नगरपालिका अध्यक्ष निषाद ने कहा कि 100 बिस्तर अस्पताल का लाभ दिए जाने के लिए संघर्ष किया जाएगा। 270 एकड़ भूमि में बसे लोगों को जमीन का पट्टा दिलाया जाना एवं 270 एकड़ जमीन में बसे व कच्चे मकान में रहने वाले व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना में 207 हितग्राही हैं इसमें 168 हिग्राही को अनुज्ञा पत्र जारी किया गया है। नगर के चौक चौराहों पर विचरण करने वाले मवेशियों व आवारा पशुओं से निजात दिलाने हेतु कांजी हाउस निर्माण के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा गया है जिसमें इसके लिए 50 लाख रुपए की मांग की गई है। नगर के बस स्टैण्ड को नया हाईटेक बस स्टैण्ड के रूप में बनाने के लिए 4 करोड़ रुपए का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया है। नगर के अधूरे निर्माण हुए टाउनहाल को पूर्ण करना है। राजहरा नगर में पेयजल व्यववस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए पेयजल आवर्धन योजना का क्रियान्वयन पर जोर दिया है।
बजट देर से पेश करने पर विपक्ष ने उठाए सवाल
एल्डरमैन सहित भाजपा पार्षदों ने नगरपालिका के लाभ के बजट का विरोध किया है। उन्होंने बजट के देरी से पेश करने पर सवाल खड़े किए। बजट में स्पष्ट नहीं है कि कितनी राशि आएगी और कितनी खर्च होगी। इस संबंध मेंं मुख्य नगरपालिका अधिकारी को प्रेषित पत्र में एल्डरमैन नागेन्द्र चौधरी एवं मनोज दुबे, पार्षद भारती भगत, बबला खापर्डे, खेमलाल साहू, अरुणा ठाकुर, टी ज्योति, शंकरलाल साहू, परमेश्वरी एवं पुष्पलता साव ने कहा कि जैसे तैसे देर से यह बजट पेश किया गया। इसमें स्पष्ट नहीं है कि कितनी राशि आएगी और कितनी राशि खर्च की जाएगी। कितनी राशि बचेगी, इसे सरल भाषा में लिखा जाना चाहिए जिससे सभी पार्षदों व आमजनता को मालूम हो सके। उन्होंने कहा कि मुख्य मार्गों में स्ट्रीट लाइट नहीं जलती है।
Updated on:
31 May 2018 12:18 pm
Published on:
31 May 2018 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
