
CG News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में नगर के वार्ड क्रमांक 20 पाररास के गौठान के पास लोगों की सुविधाओं के लिए लगभग 2 साल पहले तत्कालीन पार्षद की ओर से पानी टंकी लगाई गई थी। लेकिन बंदरों के कूदने से पानी टंकी का ढक्कन टूट गया है, जिसे लगभग 6 माह से अधिक हो चुके हैं। टंकी में ढक्कन नहीं होने के कारण पेड़ के पत्ते, धूल मिट्टी पीने के पानी में मिल रहे हैं।
बता दें कि नल जल योजना के तहत हर घर पहुंचे नल में जब भी पानी नहीं आता तो आसपास के रहने वाले दर्जनों घर के लोग इस पानी टंकी के पानी को पीकर अपनी प्यास बुझाते हैं। इसके अलावा घरेलू काम के लिए भी उसी पानी का उपयोग करते हैं। लेकिन पानी टंकी में ढक्कन नहीं होने के कारण पानी गंदा हो चुका है और उसमें कीड़े मकोड़े भी पनपने लगे हैं।
वार्डवासी श्यामसुंदर साहू, गोलू मंडावी, टेकराम साहू, चंद्रकांत मंडावी, पवन साहू, मंगल साहू ने बताया कि गंदे पानी के सेवन से लोग बीमार हो जाएंगे। तत्काल पानी टंकी की सफाई कर ढक्कन लगाना चाहिए।
Updated on:
23 Mar 2025 02:55 pm
Published on:
23 Mar 2025 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
