18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लापरवाही से जान जोखिम में.. 6 माह से टंकी में ढक्कन नहीं, पानी में पड़ रहे छोटे-छोटे कीड़े

CG News: बालोद जिले में नगर के वार्ड क्रमांक 20 पाररास के गौठान के पास लोगों की सुविधाओं के लिए लगभग 2 साल पहले तत्कालीन पार्षद की ओर से पानी टंकी लगाई गई थी।

less than 1 minute read
Google source verification
लापरवाही से जान जोखिम में.. 6 माह से टंकी में ढक्कन नहीं, पानी में पड़ रहे छोटे-छोटे कीड़े

CG News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में नगर के वार्ड क्रमांक 20 पाररास के गौठान के पास लोगों की सुविधाओं के लिए लगभग 2 साल पहले तत्कालीन पार्षद की ओर से पानी टंकी लगाई गई थी। लेकिन बंदरों के कूदने से पानी टंकी का ढक्कन टूट गया है, जिसे लगभग 6 माह से अधिक हो चुके हैं। टंकी में ढक्कन नहीं होने के कारण पेड़ के पत्ते, धूल मिट्टी पीने के पानी में मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: CG water supply: नाले का दूषित पानी पीने को विवश ग्रामीणों ने बनाया जुगाड़, चंदा कर 2 किमी तक बिछाई पाइप

CG News: पानी पीने पर मजबूर मोहल्लेवासी

बता दें कि नल जल योजना के तहत हर घर पहुंचे नल में जब भी पानी नहीं आता तो आसपास के रहने वाले दर्जनों घर के लोग इस पानी टंकी के पानी को पीकर अपनी प्यास बुझाते हैं। इसके अलावा घरेलू काम के लिए भी उसी पानी का उपयोग करते हैं। लेकिन पानी टंकी में ढक्कन नहीं होने के कारण पानी गंदा हो चुका है और उसमें कीड़े मकोड़े भी पनपने लगे हैं।

वार्डवासी श्यामसुंदर साहू, गोलू मंडावी, टेकराम साहू, चंद्रकांत मंडावी, पवन साहू, मंगल साहू ने बताया कि गंदे पानी के सेवन से लोग बीमार हो जाएंगे। तत्काल पानी टंकी की सफाई कर ढक्कन लगाना चाहिए।