14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2025: भाजपा के उम्मीदवारों ने जिला पंचायत चुनाव के लिए भरा नामांकन…

CG Election 2025: बालोद जिले में भाजपा के जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों ने चुनाव के लिए शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन जमा किया।

2 min read
Google source verification
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन, लोगों में दिख रहा उत्साह

CG Election 2025: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भाजपा के जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों ने चुनाव के लिए शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन जमा किया। वहीं जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 से तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर के समर्थन में बड़ी संख्या में ग्रामीण भी पहुंच गए। भीड़ ज्यादा दिखाई देने पर पुलिस को भी गेट बंद करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: CG Election 2025: कांग्रेस ने जारी की दुर्ग जिले के 3 नगर पंचायतों के उम्मीदवारों की सूची, देखें नाम

CG Election 2025: भाजपा के प्रत्याशी एक साथ मौजूद

CG Election 2025: इसके अलावा भाजपा के नेता कृष्णकांत पवार व जिला भाजपा महामंत्री राकेश छोटू यादव की उपस्थिति में अपने सैकड़ों समर्थकों सहित जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 से कांति शोनेश्वरी, क्षेत्र क्रमांक 3 से तारिणी पुष्पेंद्र चंद्राकर, क्षेत्र क्रमांक 4 से लक्ष्मी अशोक साहू व क्षेत्र क्रमांक 10 से तोमन साहू ने जिला पंचायत सदस्य के लिए भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर जिला पंचायत प्रत्याशी प्रदीप साहू, दिनेश सिन्हा, ममता गजेंद्र, ममता साहू भी सम्मिलित रहे।

चुनाव कार्यकर्ताओं को नेता बनाती है

पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि यह चुनाव कार्यकर्ताओं को नेता बनाती है। कार्यकर्ता को जनप्रतिनिधि के रूप में क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण व विकास कार्य को गति प्रदान करने का अवसर प्रदान करती है। केंद्र और राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। सरकार की योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित करने भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता संकल्पित है व कड़े परिश्रम से पंच से पार्लियामेंट तक भाजपा का परचम लहराने संकल्पित है।

जिला भाजपा महामंत्री राकेश छोटू यादव ने कहा कि चुनाव विशुद्ध रूप से कार्यकर्ताओं का चुनाव है। भाजपा के चुने हुए कार्यकर्ता सत्ता के लिए नहीं बल्कि सेवा के लिए चुनावी रण में उतरे हैं। इस अवसर पर करहीभदर मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू, दानेश्वर मिश्रा, संजय साहू, कृष्णा साहू, देवघर साहू, गणेश साहू, मनोहर लाल सिन्हा, नरेंद्र सिन्हा, भोला साहू, शिव साहू, ध्रुव साहू, श्याम सुंदर साहू, हरिराम साहू, ओम प्रकाश साहू, गुहरी राम साहू, भानु साहू, थान सिंह साहू तोषन साहू, दिनेश तापड़िया, दिनेश साहू आदि उपस्थित रहे।