
CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर ग्राम सोरर निवासी आशीष कुमार कुंभज से 4 लाख की ठगी हो गई। गुरुर थाने में मोबाइल नंबर के आधार पर रमन वर्मा के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 66डी, बीएनएस की धारा 318 (4) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार आशीष ने बताया कि कई किश्तों में बताए गए बैंक खाते, यूपीआई आईडी में पैसा ट्रांसफर किया है। नुवामा सिक्योरिटी ऐप के माध्यम से शेयर मार्केट में निवेश कराने के नाम पर धोखाधड़ी हुई। उसे सोशल मीडिया में एंप का लिंक मिला था। ऐप का अपग्रेडेड वर्जन मिला था। इसके माध्यम से जमा राशि का बैंक डिटेल्स, आईएफएससी, यूपीआई आईडी उपलब्ध कराया जाता था। इस ग्रुप के प्रमुख रमन वर्मा शेयर खरीदी बिक्री की जानकारी देते थे।
14 अगस्त को 5 हजार, 16 अगस्त को 9 हजार, 21 को 11 हजार, 28 अगस्त को 15 हजार, 4 सितंबर को 50 हजार, 5 को दो बार 35 हजार व 60 हजार, 6 को दो बार 80 हजार व 15 हजार, 7 को 73 हजार रुपए बताए गए बैंक खाता, आईडी नंबर में जमा किया। इसके अलावा 55 हजार रुपए जमा किया। वॉलेट के माध्यम से सिर्फ 25 हजार मिला है। जिस ऐप वॉलेट का उपयोग शेयरों की खरीदी-बिक्री में करता था, उसमें वर्तमान में 10 लाख 62 हजार रुपए है।
पिछले साल के सितंबर से अब तक राशि निकालने का प्रयास कर रहा हूं, लेकिन सफल नहीं हो पाया। एक लाख 10 हजार 707 रुपए राशि टैक्स भुगतान करने कहा जा रहा है। पुलिस ने लोगों को अलर्ट किया है कि गिरोह सक्रिय है, जो शेयर मार्केट में निवेश कराने के नाम पर झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा है। मोबाइल में सोशल मीडिया के माध्यम से आ रहें अनजान लिंक को क्लिकन करें।
Updated on:
20 Jan 2025 04:16 pm
Published on:
20 Jan 2025 04:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
