
CG Fraud News: नेवी मर्चेंट में नौकरी लगाने के नाम पर 4 लाख की ठगी, पुलिस ने किया FIR दर्ज..
CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में ग्राम कन्नेवाड़ा की टाइल्स दुकान संचालक ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए। ऑर्डर के आधार पर सरिया एवं तार सप्लाई करने का झांसा देकर दुकान संचालक दानवीर साहू से 2 लाख 67 हजार 875 रुपए धोखाधड़ी कर ली गई। दुकानदार ने बालोद थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 318 (4) के तहत अपराध दर्ज कराया है।
ग्राम चिरचारी (गुरुर) निवासी व दुकान संचालक दानवीर साहू ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 19 दिसंबर 2024 को मोबाइल से कामधेनु टीएमटी लिमिटेड को सर्च किया था। 7 और 8 जनवरी को मोबाइल पर कॉल कर अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि कामधेनु लिमिटेड रायपुर से बोल रहा हूं। सरिया और तार का रेट पूछा तो ज्यादा रेट बताया, इसलिए ऑर्डर नहीं किया।
उन्होंने बताया कि वह बार-बार कॉल कर रहा था। पीडीएफ बनाकर अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया के माध्यम से खाताधारक का नाम, बैंक खाता नंबर, बैंक का आईएफसी कोड, बैंक का नाम, बैंक ब्रांच नाम व कामधेनु लिमिटेड बिक्री के संबंध में ऑफिस पता सहित बायोडाटा भेजा। जानकारी सही लगने पर पहले 2 लाख 46 हजार 500 रुपए, फिर 21 हजार 375 रुपए राशि कामधेनु लिमिटेड संबंधित बैंक को ट्रांसफर किया। ऑर्डर करने के बावजूद अब तक सरिया और तार नहीं भेजा है।
Published on:
13 Jan 2025 05:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
