7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: गौरैया तीर्थ धाम के कुंड में डूबने से युवक की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा, तलाश में जुटी SDRF की टीम

CG News: बालोद जिले के गौरेयाधाम के कुंड में एक व्यक्ति की डूबने की जानकारी के बाद हड़कंप मच गया। गोताखोरों की टीम बुलाई गई है।

2 min read
Google source verification
CG News: गौरैया तीर्थ धाम के कुंड में डूबने से युवक की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा, तलाश में जुटी SDRF की टीम

CG News: बालोद जिले के गौरेयाधाम के कुंड में एक व्यक्ति की डूबने की जानकारी के बाद हड़कंप मच गया। अर्जुंदा थाना प्रभारी लक्ष्मी जायसवाल ने बताया कि शव ग्राम सांकरी निवासी डीलेश्वर नेताम (35) का है। रात होने से शव कल सुबह बाहर निकाला जाएगा। गोताखोरों की टीम बुलाई गई है। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। उस समय दो थाने की टीम यहां पहुंची।

कपड़े और मोबाइल से की पहचान

बताया जा रहा है कि वह ग्राम पैरी में शादी में आया था। वह नहाने गया था और कुंड में डूब गया। कुंड के पास कपड़ा व मोबाइल मिला। वह अपने घर पर भी नहीं है। गोताखोरों उसकी खोजबीन कर रहे थे, शाम होने के कारण खोजबीन स्थगित की गई। शव को बाहर निकालने मछुआरों ने दो बार जाल डाला, लेकिन कोई सफलता नहीं मिला।

जांच में जुटी पुलिस

गौरैया तीर्थ धाम एक प्रसिद्ध शक्तिपीठ है, जहां आसपास के गांवों से लोग नियमित रूप से आते-जाते रहते हैं। बताया जा रहा है कि, कुछ स्थानीय लोगों ने कुंड में तैरता शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े: Bijapur Naxal Encounter: मुठभेड़ में ढेर 18 नक्सलियों के शव बरामद, ड्रोन कैमरे में दिखी पहाड़ पर नक्सलियों की मूवमेंट… देखें Video

नहर नाली क्षतिग्रस्त, तालाब में नहीं पहुंच रहा पानी

दूसरी तरफ ग्राम बोरतरा में क्षतिग्रस्त नहर नाली के कारण तालाब में पानी नहीं पहुंच रहा है। ग्रामीणों ने अविलंब नाली मरम्मत कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि महानदी जलाशय परियोजना अंतर्गत कंवर हट शाखा से ग्राम बोरतरा के भुतहा तालाब में पानी ले जाना है। प्रदायक नहर से जिस नहर नाली के माध्यम से पानी तालाब में पहुंचता है, वह जर्जर है। नहर नाली में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिसके माध्यम से पूरा पानी जमीन के अंदर जा रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि नहर नाली के गड्ढों को भरकर, रेत से भरे बोरे को रखकर भी प्रयास किया गया, लेकिन पानी जमीन के अंदर ही चला जाता है। नहर नाली की पूरी तरह मरम्मत करने की जरूरत है। अविलंब नहर नाली की मरम्मत कराई जाए।