
CG News: बालोद जिले के गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम खलारी में 16 अप्रैल को जिस घर में 13 साल की बच्ची योगिता की कुएं में डूबने से मौत हो गई थी। वहां एक और मौत से परिवार में फिर से मातम पसर गया। रविवार को नहावन का कार्यक्रम चल रहा था। गांव के तालाब में नहावन कार्यक्रम के दौरान मृत बच्ची योगिता के मामा तोमेश्वर साहू निवासी ग्राम कठिया की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। गांव के साहू परिवार में एक के बाद एक मौत सेे परिवार व गांव में मातम है। परिवार के लोगों को कुछ समझ नहीं आ रहा आखिर क्या हो रहा है। तामेश्वर साहू के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
13 साल की योगिता साहू कुएं से पानी भरने गई थी। कुएं से बाल्टी की रस्सी खींचते समय योगिता बाल्टी का भार नहीं सह पाई और संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह कुएं में गिर गई और डूबने से उसकी मौत हो गई।
बेटी की मौत से पहले ही उसकी मां दुखी है। अब उसके गांव के तालाब में भाई तामेश्वर की मौत हो गई।
Updated on:
21 Apr 2025 01:12 pm
Published on:
21 Apr 2025 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
