3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: भांजी के बाद मामा की भी गई जान, 4 दिन में दूसरी मौत से सदमे में परिवार

CG News: भांजी की मौत के 3 दिन बाद मामा की जान चली गई। नहावन कार्यक्रम में हुए हादसे से परिवार को गहरा सदमा लगा है। इस घटना से गांव में मातम पसर गया..

less than 1 minute read
Google source verification
Balod death news

CG News: बालोद जिले के गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम खलारी में 16 अप्रैल को जिस घर में 13 साल की बच्ची योगिता की कुएं में डूबने से मौत हो गई थी। वहां एक और मौत से परिवार में फिर से मातम पसर गया। रविवार को नहावन का कार्यक्रम चल रहा था। गांव के तालाब में नहावन कार्यक्रम के दौरान मृत बच्ची योगिता के मामा तोमेश्वर साहू निवासी ग्राम कठिया की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

CG News: एक के बाद एक दो मौत से छाया मातम

घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। गांव के साहू परिवार में एक के बाद एक मौत सेे परिवार व गांव में मातम है। परिवार के लोगों को कुछ समझ नहीं आ रहा आखिर क्या हो रहा है। तामेश्वर साहू के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें: Crime News: पत्नी के चरित्र पर शक में अंधा हुआ युवक, दूधवाले पर चापड़ से किया हमला, फिर… मची खलबली

इस तरह हुई थी योगिता की मौत

13 साल की योगिता साहू कुएं से पानी भरने गई थी। कुएं से बाल्टी की रस्सी खींचते समय योगिता बाल्टी का भार नहीं सह पाई और संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह कुएं में गिर गई और डूबने से उसकी मौत हो गई।

योगिता की मां बेसुध, पहले बेटी अब भाई की मौत

बेटी की मौत से पहले ही उसकी मां दुखी है। अब उसके गांव के तालाब में भाई तामेश्वर की मौत हो गई।