28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: किसानों पर महंगाई की मार.. दलहन, तिलहन के बीजों की दर बढ़ी, धान ने भी दिखाया दम

CG News: दलहन फसल के तहत उड़द में 1200 रुपए की कमी की गई है। सत्र 2024 में 1250 रुपए प्रति क्विंटल वहीं सत्र 2025 में 1130 रुपए निर्धारित किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: किसानों पर महंगाई की मार.. दलहन, तिलहन के बीजों की दर बढ़ी, धान ने भी दिखाया दम

CG News: खरीफ सत्र 2025 में अनाज दलहन, तिलहन आधार प्रमाणित बीजों की दर में वृद्धि कर दी गई है। शासन से निर्धारित दर के अनुसार धान मोटा में 150 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी की गई है। सत्र 2024 में मोटा धान 3400 रुपए प्रति क्विंटल व सत्र 2025 में 3550 रुपए प्रति क्विंटल के साथ पतला धान में 130 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है।

CG News: इतने रुपए प्रति क्विंटल मिल रहा अनाज

2025 में पतला धान 4030 रुपए प्रति क्विंटल में प्रदाय किया जाएगा। बीज निगम से जारी मूल्य में निर्धारित धान सुगंधित की दर 150 रुपए की बढ़ोत्तरी के साथ 4650 रुपए प्रति क्विंटल, कोदो 7300 रुपए प्रति क्विंटल, रागी में सर्वाधिक 1100 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी की गई है। सत्र 2024 में रागी प्रति क्विंटल 3400 रुपए और सत्र 2025 में 4500 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।

यह भी पढ़ें: CG News: भू-जल स्तर में भारी गिरावट, पानी की कमी से सूखने लगी धान की फसल और खेतों में पड़ी दरार

अन्य तिलहन बीजों के दर स्थिर

CG News: दलहन फसल के तहत उड़द में 1200 रुपए की कमी की गई है। सत्र 2024 में 1250 रुपए प्रति क्विंटल वहीं सत्र 2025 में 1130 रुपए निर्धारित किया गया। मूंग में 200 रुपए की बढ़ोत्तरी के साथ 11400 रुपए निर्धारित किया गया है। तिलहन फसलों के तहत मूंगफली व अन्य तिलहन बीजों के दर स्थिर हैं।

मूंगफल्ली 11900 रुपए प्रति क्विंटल, तिल 19300 रुपए प्रति क्विंटल, रामतिल 1300 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। जिले की 126 सहकारी समितियों से किसानों को प्रमाणित धान व दलहन, तिलहन बीज का वितरण शुरू कर दिया गया है। किसानों को पर्याप्त मात्रा में प्रमाणित बीज उपलब्ध कराने का कार्य कृषि विभाग बीज निगम से किया गया है।