19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेतों में पड़ गई थी दरार, दो सप्ताह बाद 9 घंटे की बारिश से सूखती फसलों में आई जान

सोमवार शाम से रात भर व मंगलवार दोपहर तक कभी तेज, तो कभी रिमझिम बरिश से किसानों को बड़ी राहत पहुंचाई है। जिले में लगभग दो सप्ताह से अच्छी बारिश नहीं होने से खेतों में धान की फसल सूखने लगे थे।

2 min read
Google source verification
rain

खेतों में पड़ गई थी दरार, दो सप्ताह बाद 9 घंटे की बारिश से सूखती फसलों में आई जान

बालोद. सोमवार शाम से रात भर व मंगलवार दोपहर तक कभी तेज, तो कभी रिमझिम बरिश से किसानों को बड़ी राहत पहुंचाई है। जिले में लगभग दो सप्ताह से अच्छी बारिश नहीं होने से खेतों में धान की फसल सूखने लगे थे। यही नहीं खेतों में दरारें भी पडऩे लगी थी। आज ही बारिश को सभी क्षेत्र में होने की जानकारी मिली है।

अच्छी बारिश ने मरते धान की फसलों के लिए वरदान का काम किया
कहा जाए नौ घंटे के लगभग हुई अच्छी बारिश ने मरते धान की फसलों के लिए वरदान का काम किया है। दो दिनों से जिले भर में अच्छी बारिश होने की सूचना मिल रही है। इधर भू अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में औसत 34.4 मिमी बारिश हुई है। इस बारिश ने मौसम में ठंडकता ला दी है। मंगलवार सुबह से भी रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही। मौसम विभाग की मानें तो अभी और बारिश हो सकती है। इधर खेतों में पानी रूकने के किसान खेतों में धान की फसलों की बियासी करने में लगे हैं तो कई किसान खरपतवारों की निंदाई में व्यस्त हैं।

जिले में अब तक 507 मिलीमीटर बारिश
जिले में चालू मानसून सत्र के दौरान एक जून से 7 अगस्त तक 507.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। कलक्टर कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बालोद तहसील में अब तक 658.2 मिलीमीटर, गुरुर तहसील में 514.4 मिलीमीटर, गुंडरदेही तहसील में 608.1 मिमी, डौंडी में 408.6 मिमी और डौंडीलोहारा तहसील में 347 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

कहां कितनी हुई बारिश
बालोद 56.3 मिमी
गुरुर 38.00
गुण्डरदेही 37.3
डौंडीलोहारा 24.4
डौंडी 16.00 मिमी

कीट लगे तो करें दवाई का छिड़काव
कृषि विभाग के अधिकारी यशवंत केराम ने बताया कि अगर फसल पर कीट की शिकायत या फसल को लेकर दूसरी कोई परेशानी आ रही हो तो तत्काल नजदीकी कृषि विस्तार अधिकारी से सलाह ले या फिर दवाई का छिड़काव करें, लेकिन कितनी मात्रा में दवाई डालना है, उसकी जानकारी पहले ले लें।