24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनपद से जानकारी मिलने के बाद उच्च शिक्षा विभाग व थाने में दर्ज कराएंगे मामला

फर्जी शिक्षाकर्मियों के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने जनपद सीईओ को फिर जवाब मांगा है। डीइओ आरएल ठाकुर ने इस मामले पर त्वरित कार्रवाई की बात कही है। जनपद से जानकारी मिलने के बाद उच्च शिक्षा विभाग व पुलिस थाने में मामला दर्ज कराएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
balod patrika

जनपद से जानकारी मिलने के बाद उच्च शिक्षा विभाग व थाने में दर्ज कराएंगे मामला

बालोद @ patrika . फर्जी शिक्षाकर्मियों के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने जनपद सीईओ को फिर जवाब मांगा है। डीइओ आरएल ठाकुर ने इस मामले पर त्वरित कार्रवाई की बात कही है। जनपद से जानकारी मिलने के बाद फर्जी शिक्षाकर्मियों के संबंध में उच्च शिक्षा विभाग व पुलिस थाने में मामला दर्ज कराएंगे।

फर्जी दस्तावेज जमाकर 10 साल तक की शिक्षाकर्मी की नौकरी
बता दें कि गुरुर ब्लॉक के ग्राम साल्हेभाट प्राथमिक शाला में दो शिक्षक फर्जी दस्तावेज जमाकर 10 साल तक शिक्षाकर्मी की नौकरी की है। जब मामले का खुलासा हुआ, तो दोनों शिक्षाकर्मी पहले तो भाग गए, फिर बाद में लगातार हो रही किरकिरी को देखते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिए।

2008 में भर्ती शिक्षाकर्मी भर्ती की मंगाई रिपोर्ट
इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने गुरुर जनपद को पत्र लिखकर व मोबाईल से संपर्क कर इस मामले का पूरा दस्तावेज मंगाया है। बता दें कि फर्जी शिक्षाकर्मी चन्द्रभूषण बांधे व भगवती प्रसाद देवांगन इसी 2008 शिक्षाकर्मी की भर्ती के दौरान गुरुर जनपद में फार्म भरे थे। पर फर्जी दस्तावेज बनाकर इन दोनों को शिक्षाकर्मी वर्ग 3 में पदस्थ किया गया था। अब पूरी भर्ती प्रक्रिया की जांच की तैयारी चल रही है। अब गुरुर जनपद द्वारा भर्ती प्रक्रिया की रिपोर्ट देंगे तब मामले पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

फर्जी शिक्षाकर्मियों ने लगाया है आरोप, राशि लेकर दी नौकरी
इधर दोनों फर्जी शिक्षाकर्मियों ने 2008 भर्ती में शामिल पूर्व जनपद सीईओ को शिक्षाकर्मी में लगाने रुपए देने की बात कही है। हालांकि शिक्षा विभाग ने अभी पूर्व जनपद सीईओ से संपर्क नहीं किए हैं, पर जल्द ही जनपद गुरुर से पूरी रिपोर्ट आने के बाद सभी से पूछताछ करने की बात कही है।