
अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू(photo-patrika)
Agniveer 2025: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भारतीय अग्निवीर वायुसेना भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि भारतीय वायुसेना भर्ती द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के केवल अविवाहित महिला व पुरूष उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर वायु सैनिक के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 जलाई तक वायुसेना की वेबसाइट में करा सकते हैं।
ऑनलाइन लिखित परीक्षा 25 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता गणित, भौतिकी एवं अंग्रेजी विषय, त्रिवर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा 50 प्रतिशत अंकों एवं अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक सहित उत्तीर्ण या अन्य संकाय के उम्मीदवार इंटरमीडिएट या 12वीं परीक्षा में 50 प्रतिशत अंकों एवं अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक सहित उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवार का जन्म 02 जुलाई 2005 से 02 जनवरी 2009 के बीच होना चाहिए। उम्मीदवार की ऊंचाई पुरूष के लिए 152 सेमी व महिला 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
Updated on:
19 Jul 2025 11:19 am
Published on:
19 Jul 2025 11:18 am
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
