
Accident between two cars: जिले के चिटोद पुट्टू ढाबा के पास दो कार में टक्कर हो गई। घटना में चार लोग घायल हो गए। प्रार्थी मनीष सिन्हा ने बताया कि वह 10 वर्षों से परमेश्वर सिन्हा निवासी सेमरा के पास वाहन सीजी-08-एई-3476 चला रहा है। मंगलवार को वाहन से शाम 5.30 बजे वाहन मालिक के परिवार एवं परिचितों को लेकर सामाजिक बैठक में शामिल होने ग्राम सेमरा से ग्राम पुरूर आ रहा था।
Road Accident: शाम 6.30 बजे एनएच-30 मार्ग पुट्टू ढाबा ग्राम चिटौद के पास पहुंचा था, तभी सामने पुरूर की ओर से आ रही कार एमपी-07-सीएफ-2964 के चालक ने तेजगति से आकर उनके वाहन को टक्कर मार दी। उनके वाहन का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। उसके अलावा वाहन में सवार माधव राम साहू, फिरंगी साहू, जत्ता बाई साहू को चोटे आई हैं। राहगीरों ने घायलों को धमतरी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने धारा 279, 337 के तहत मामला दर्ज कर लिया।
Published on:
29 Feb 2024 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
