12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिट एंड रन: तेज रफ्तार दो कार में हुई टक्कर, 4 लोग घायल…सामाजिक बैठक में शामिल होने जा रहे थे सभी

Two car collision in Balod: जिले के चिटोद पुट्टू ढाबा के पास दो कार में टक्कर हो गई। घटना में चार लोग घायल हो गए। प्रार्थी मनीष सिन्हा ने बताया कि वह 10 वर्षों से परमेश्वर सिन्हा निवासी सेमरा के पास वाहन सीजी-08-एई-3476 चला रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
car_accident_in_balod.jpg

Accident between two cars: जिले के चिटोद पुट्टू ढाबा के पास दो कार में टक्कर हो गई। घटना में चार लोग घायल हो गए। प्रार्थी मनीष सिन्हा ने बताया कि वह 10 वर्षों से परमेश्वर सिन्हा निवासी सेमरा के पास वाहन सीजी-08-एई-3476 चला रहा है। मंगलवार को वाहन से शाम 5.30 बजे वाहन मालिक के परिवार एवं परिचितों को लेकर सामाजिक बैठक में शामिल होने ग्राम सेमरा से ग्राम पुरूर आ रहा था।

यह भी पढ़े: संदेशखाली घटना पर मचा बवाल, CM साय ने बंगाल की मुख्यमंत्री से कही यह बड़ी बात...देखें Video

Road Accident: शाम 6.30 बजे एनएच-30 मार्ग पुट्टू ढाबा ग्राम चिटौद के पास पहुंचा था, तभी सामने पुरूर की ओर से आ रही कार एमपी-07-सीएफ-2964 के चालक ने तेजगति से आकर उनके वाहन को टक्कर मार दी। उनके वाहन का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। उसके अलावा वाहन में सवार माधव राम साहू, फिरंगी साहू, जत्ता बाई साहू को चोटे आई हैं। राहगीरों ने घायलों को धमतरी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने धारा 279, 337 के तहत मामला दर्ज कर लिया।

यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ के पुरातत्वविद पद्मश्री अरुण कुमार शर्मा का निधन, 90 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस...CM साय ने जताया गहरा दुःख