scriptCG News: घर की आड़ में बन रहा था चर्च, ग्रामीणों ने किया जमकर विरोध | hurch was being built under the cover of the house | Patrika News
बालोद

CG News: घर की आड़ में बन रहा था चर्च, ग्रामीणों ने किया जमकर विरोध

CG News: अधूरे मकान में कथित तौर पर इसाई मिशनरी नगर से बाहर के कुछ लोगों को बहला फुसला कर अपना धर्म अपनाने का प्रयास कर रहे थे। वार्डवासियों को लगा कि कोई अपना मकान बनवाया है।

बालोदDec 06, 2024 / 01:50 pm

Love Sonkar

CG News

CG News

CG News: नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड-14 शांति नगर के एक मकान में प्रार्थना सभा चल रही थी। वार्डवासियों को जानकारी होने पर ढाई सौ से अधिक महिला पुरुष वहां पहुंच विरोध करने लगे। सूचना पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा भी पहुंचे। गुरुर पुलिस भी पहुंची। पुलिस हस्तक्षेप के बाद कथित प्रार्थना सभा बंद हुई। सभी को समझाइश देकर रवाना किया गया।
यह भी पढ़ें: CG Fraud: एलोवेरा की खेती की आड़ में 8 करोड़ ठग, करीब 200 ग्रामीणों से ठगी, आरोपी महिला गिरफ्तार

वार्डवासियो ने आरोप लगाया कि शांति नगर के अधूरे मकान में कथित तौर पर इसाई मिशनरी नगर से बाहर के कुछ लोगों को बहला फुसला कर अपना धर्म अपनाने का प्रयास कर रहे थे। वार्डवासियों को लगा कि कोई अपना मकान बनवाया है। लोगों ने रविवार को प्रार्थना सभा होते देखा, तब पता चला कि घर के आड़ में चर्च बनाया जा रहा है।
वार्डवासियों ने कहा कि गुरुर में लगभग सभी सनातन धर्म को मानने वाले है। धर्म परिवर्तन कराकर इसाई मिशनरी वाले अपनी संख्या बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। हिंदुओं ने इस तरह का कार्य करने वालों को एकबार एकजुट होकर समझाया कि हमारे वार्ड में चर्च बनाकर लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने का कार्य न करें।

प्रार्थना सभा में बाहर के लोग अधिक थे

वार्डवासियों ने बताया कि उस प्रार्थना सभा में बहुसंख्यक नगर के बाहर के लोग थे। नगर के गिनती के लोग थे। बाहर से लोग आकर माहौल को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस ने उन्हें समझाइश देकर सुरक्षित रवाना किया।

Hindi News / Balod / CG News: घर की आड़ में बन रहा था चर्च, ग्रामीणों ने किया जमकर विरोध

ट्रेंडिंग वीडियो