27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब दुकान संचालन के लिए भवन के साथ किए बोर बंद, टंकी शो पीस बन कर रह गई

ब्लॉक मुख्यालय गुंडरदेही में संचालित देशी व विदेशी शराब दुकान में भवन निर्माण के समय बोर खनन कराया गया था। साथ ही नल और पानी टंकी भी लगाए गए थे, मगर ये अब किसी काम के नहीं है।

2 min read
Google source verification
balod patrika

शराब दुकान संचालन के लिए भवन के साथ किए बोर बंद, टंकी शो पीस बन कर रह गई

बालोद/कचांदुर @ patrika . ब्लॉक मुख्यालय गुंडरदेही में संचालित देशी व विदेशी शराब दुकान के संचालन के लिए नगर पंचायत ने सालों पहले भवन निर्माण कराया था। जहां जल की व्यवस्था के लिए बोर खनन कराकर भवन की छत पर टंकियां स्थापित कर नल लगाए गए थे। पर इस टंकी में लंबे समय से पानी ही नहीं भरा गया है। बोर बंद हो चुका है। नल की टोंटियां शोपीस बन कर रह गई है।

नल किसी काम का नहीं
मामले में नगर की शराब दुकानों में पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण मदिरा प्रेमी पानी के लिए इधर-उधर भटकते रहते हैं। लोगों का कहना है नगर पंचायत द्वारा भवन में लगाई टंकियां किसी काम की नहीं है। भवन निर्माण के समय लगाई टंकी व नल की टोटियां केवल शोपीस बनकर रह गई है। जानकारी अनुसार शराब दुकान संचालन के लिए भवन निर्माण व विद्युत कनेक्शन के साथ सड़क निर्माण के लिए नगर पंचायत ने लाखों की राशि खर्च की थी। पर अब स्थिति ये है कि बोर पूरी तरह से बंद है, टंकियां खाली है, नल किसी काम की नहीं है।

मृतक बहुत देर से मांग रहा था पानी
इस वजह से गत दिनों गुंडरदेही की शराब भट्ठी में एक मदिरा प्रेमी की प्यास से मौत हो गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा प्यासे रामदेव साहू बहुत देर से पानी मांग रहा था, पर उसे किसी ने पानी नहीं दी। रामसहाय, श्यामू, कन्हैया राम, दास टंडन, प्रेमसाय, गोलू निषाद ने जानकारी दी कि मृतक दोपहर गर्मी के समय पानी मांग रहा था। इधर भवन में लगी नल की टोटियां बंद मिली। इससे प्यास की हालत में ग्रामीण की मौत हो गई।

मुझे इसकी जानकारी नहीं
गुंडरदेही नगर पंचायत के सीएमओ खिरोद्र कुमार भोई ने कहा नगर की शराब भ_ी में पानी है कि नहीं मुझे इसका आइडिया नहीं है, लेकिन उसको मैं दिखाता हूं। जिस समय भवन बना उस समय यहां दूसरे अधिकारी थे जिन्होंने काम करवाया था।

पानी उपलब्ध कराना नगर पंचायत की जिम्मेदारी
नगर पंचायत गुंडरदेही के नेता प्रतिपक्ष जैनकुमार भांडेकर ने कहा शराब भ_ी को नगर पंचायत ने निर्माण करवाया था। ऐसे में नगर पंचायत की जिम्मेदारी बनती है कि वहां पानी उपलब्ध कराए। नपं सीएमओ नगर के विकास पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे जनता परेशान हैं।