
नाबालिग बेटे ने पिता की कर दी हत्या
CG Crime News: देवरीबंगला। देवरी थाना क्षेत्र के पिनकापार चौकी अंतर्गत ग्राम गिधवा में 17 वर्षीय नाबालिग बेटे ने अपने पिता की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी। मामला 31 जुलाई की रात 9.30 बजे का है। बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। नाबालिग केस के (Crime News) कारण पुलिस ज्यादा कुछ कहने से बच रही है।
पिनकापार चौकी प्रभारी नंदकुमार साहू ने बताया कि नाबालिग ने अपने घर पर हत्या की। पूछताछ में जानकारी मिली कि विवाद सब्जी लाने के लिए पैसा मांगने पर हुआ। पिता ने पैसे देने से मना कर दिया। पूर्व में पिता कुंवर देवांगन (45) एक मामले में जेल जा चुका है। उनके बेटे और दादा ने ही गवाही दी थी। जिसके कारण जेल से छूटकर आने के बाद कुंवर देवांगन आक्रोश में था। इस वजह से शराब के नशे में आए दिन घर में झगड़ा करता था।
नशे की हालत में अपने पिता से किया विवाद- ग्रामीणों के अनुसार पिता शराब पीने का आदी था। नशे में वह अपने पिता से गाली-गलौज और मारपीट करता था। घटना की रात भी अपने पिता फत्तेराम देवांगन से वाद-विवाद किया और उसे मारने के लिए उतारू हो गया। यह सब देख कर नाबालिग बेटे ने अपने ही पिता को कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। घटना के बाद रात में दादा अपने पोते को लेकर पिनकापार चौकी पहुंचा और मामले की सूचना दी। पुलिस ने 302 का मामला दर्ज कर शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए डौंडीलोहारा भेजा है।
Published on:
04 Aug 2023 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
