
Adarsh Vivah बालोद जिले में इसी माह मार्च के अंतिम दिनों में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह का कराने पर विचार चल रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग के मुताबिक इस साल लगभग 200 जोड़े की शादी कराने का लक्ष्य है। आदर्श विवाह के प्रति लोगों को जागरूक करने शासन ने प्रोत्साहन राशि भी बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दिए हैं। लेकिन इस बार सामग्री नहीं दी जाएगी। बल्कि सीधे खाते में राशि डाली जाएगी। फिलहाल अभी यह तय नहीं हुआ है कि आखिर कितने जोड़े तैयार किए जाएंगे क्योंकि इस बार शादी परियोजना क्षेत्र में की जाएगी। विभागीय सूत्रों के मुताबिक इस माह डौंडी व डौंडीलोहारा ब्लॉक में शादी की तैयारी चल रही है। बीते साल लगभग 234 जोड़ों की शादी महिला बाल विकास विभाग द्वारा कराई गई थी।
यह भी पढ़ें :
महिला बाल विकास विभाग के मुताविक पहले मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत एक जोड़े की शादी के लिए कुल 35 हजार रुपए मिलते थे। अब शासन ने बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दिया है। 50 हजार रुपए में पंडाल, पंडित, सामग्री, श्रृंगार, भोजन आदि शामिल है। 35 हजार रुपए वधु को नकद दिए जा रहे थे।
जिले में अब सरकारी शादी में लोग ज्यादा रुचि नहीं दिखा रहे हैं। गांव-गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सेक्टर सुपरवाइजरों के माध्यम से दूल्हा-दुल्हन की तलाश की जा रही है। सरकारी शादी के लिए दूल्हा व दुल्हन ढूंढने में उनके पसीने छूट रहे हैं।
यह भी पढ़ें :
शासन ने 2005 से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की शुरुआत की है। योजना का उद्देश्य सिर्फ यही है कि गरीब, बेहसारा व जरूरतमंदों को बेटियों की शादी कराने में परेशानी न हो।
प्रति कन्या पंडाल, भवन किराया, प्रति जोड़ा 20 अतिथियों के लिए भोजन, नाश्ता, आदि शामिल है। इसके अलावा मंगल सूत्र, वर-वधू के कपड़े, श्रृंगार सामग्री, जूते चप्पल, चुनरी, साफा के लिए हैं। इसके के लिए 50 हजार रुपए में से ही खरीदी की
महिला एवं बाल विकास अधिकारी विपिन जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह के तहत जिले में 200 जोड़े शादी करने का लक्ष्य मिला है। सामूहिक विवाह फरवरी में होगी। इसकी तिथि जल्द निर्धारित की जाएगी।
संबंधित विषय:
Published on:
01 Mar 2025 11:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
