23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Police: पुलिस की कार्यप्रणाली अब उर्दू-फारसी जैसे कठिन शब्दों का नहीं होगा प्रयोग, सहज और सरल हिंदी का होगा उपयोग

CG Police: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने स्पष्ट रूप से कहा है कि आम लोग जब थाने में कोई शिकायत करते हैं तो पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर या अन्य दस्तावेजों की भाषा को लेकर असमंजस रहता है।

less than 1 minute read
Google source verification

बालोद

image

Love Sonkar

Jun 17, 2025

CG Police: पुलिस की कार्यप्रणाली अब उर्दू-फारसी जैसे कठिन शब्दों का नहीं होगा प्रयोग, सहज और सरल हिंदी का होगा उपयोग

: पुलिस की कार्यप्रणाली में जैसे कठिन शब्दों का नहीं होगा प्रयोग (Photo Patrika)

CG Police: प्रदेश की पुलिस व्यवस्था को और अधिक जनसुलभ, पारदर्शी और संवादात्मक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा के निर्देश के बाद अब राज्य की पुलिस कार्यप्रणाली में प्रयुक्त होने वाले कठिन, पारंपरिक एवं आम नागरिकों की समझ से बाहर उर्दू-फारसी शब्दों को हटाकर उनकी जगह पर सहज और प्रचलित हिंदी शब्दों का उपयोग किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: पुलिस ने होटलों पर की छापेमारी, संदिग्ध हालत में पकड़े गए कपल, आगे क्या हुआ जानिए?

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने स्पष्ट रूप से कहा है कि आम लोग जब थाने में कोई शिकायत करते हैं तो पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर या अन्य दस्तावेजों की भाषा को लेकर असमंजस रहता है। अन्य भाषाओं के शब्द आम लोगों के लिए अनजाने होते हैं, जिससे वे न तो अपनी बात ठीक से समझा पाते हैं और न ही पूरी प्रक्रिया को ठीक से समझ पाते हैं।

उपमुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पुलिस महानिदेशक द्वारा सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को एक आधिकारिक पत्र जारी किया गया है, जिसमें स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि पुलिस की व्यवहारिक कार्यवाहियों में प्रयुक्त कठिन, पारंपरिक शब्दों को सरल और स्पष्ट हिंदी में बदला जाए। इसके लिए एक शब्द सूची भी तैयार की गई है, जिसमें पुराने कठिन शब्दों के स्थान पर उपयोग किए जाने योग्य सरल विकल्प सुझाए हैं, जिससे आम लोगों को दिक्कत नहीं होगी। आम लोगों को पुलिसिया भाषा की जानकारी नहीं है। इस बदलाव से आसानी होगी।