2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कई स्कूल के पालकों और ग्रामीणों ने कहा अंडे के बदले दें पौष्टिक आहार

डौंडीलोहारा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले 231 प्राथमिक और 117 माध्यमिक शालाओं में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत स्कूलों में दो बार में अब तक कुल 42 हजार 468 अंडों का वितरण किया जा चुका है।

3 min read
Google source verification
कई स्कूल के पालकों और ग्रामीणों ने कहा अंडे के बदले दें पौष्टिक आहार

कई स्कूल के पालकों और ग्रामीणों ने कहा अंडे के बदले दें पौष्टिक आहार

बालोद/डौंडीलोहारा @ patrika . विकासखंड के अंतर्गत आने वाले 231 प्राथमिक और 117 माध्यमिक शालाओं में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत स्कूलों में दो बार में अब तक कुल 42 हजार 468 अंडों का वितरण किया जा चुका है। तीसरे चरण में वितरण के लिए 21 हजार 234 अंडे बीआरसी कार्यालय में रखा गया है। अंडे का वितरण सोमवार से किया जाएगा। इसके लिए पूरे विकासखंड के स्कूलों को 4 जोन में बांटा गया है। प्रत्येक जोन के लिए प्रभारियों की भी नियुक्ति की गई है।

पालकों ने जताया विरोध
कई स्कूलों में इस योजना का पालकों सहित बच्चे विरोध कर रहे हैं। कई स्कूलों की शाला प्रबंधन समितियों ने प्रस्ताव पास कर अंडे के बदले अंकुरित अनाज (मूंगफली, चना, मूंग) खिलाने की मांग की है। अंडे के विरोध में ग्राम अछोली के पालकों ने बच्चो को स्कूल नहीं भेजने की जानकारी दी है।

जोनवार किया जाएगा वितरण
अंडा वितरण प्रभारी पीके मालेकर ने बताया कि कुल 348 स्कूलों में 22 हजार 199 बच्चों को अंडा वितरण करने विकासखंड को 4 जोन डौंडीलोहारा, देवरी, भंवरमरा, सुरेगांव में बांटा गया है।

बीआरसी कार्यालय से जोन में वाहन से अंडा भेजा जाएगा
डौंडीलोहारा जोन के लिए पीके मालेकर, मोहित भौशार्य, देवरी जोन के लिए खेमन साहू, भंवरमरा के लिए राजेश पांडेय, व सुरेगांव जोन के लिए अशोक बारले को प्रभारी बनाया गया है। बीआरसी कार्यालय से जोन में वाहन से अंडा भेजा जाएगा। जहां से संबंधित शिक्षक, स्व सहायता समूह, संकुल के सीएसी की जिम्मेदारी होगी कि वह स्कूलों तक अंडा पहुंचाए।

इन गांवों के पालकों ने जताई आपत्ति
तीसरे चरण में कुल 21,234 अंडे और 885 चीकी पैकेट (फल्ली पापड़ी) का वितरण किया जाना है। अब तक कन्या पूर्व माध्यमिक शाला डौंडीलोहारा, माध्यमिक शाला नालंदा, प्राथमिक व माध्यमिक शाला अछोली, कसहीकला, चिल्हातिकला, कोचेरा, जेवरतला, संबलपुर (लोहारा), कमकापार, भर्रीटोला स्कूल के बच्चों, शाला प्रबंधन समितियों व ग्रामीणों के आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें अंडा नहीं लेने और उसके स्थान पर अन्य पौष्टिक आहार के वितरण करने कहा है। इसे लेकर कई स्कूलों में स्व सहायता समूहों द्वारा अंडे के स्थान पर अन्य पौस्टिक आहार वितरण भी किया जाने लगा है।

अंडा ले जाने में शिक्षकों को परेशानी
शिक्षकों को अंडा ले जाने में कई तरह की समस्याएं आ रही है। विकासखंड में कई स्कूल में शिक्षकों की संख्या कम होने से पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। कई स्कूलों में केवल महिला शिक्षक होने से अंडा ले जाने में परेशानी हो रही है। इसके अलावा कई बार अंडा ले जाने में नुकसान होने पर भरपाई के लिए कोई स्पष्ट जानकारी या निर्देश नहीं है। कुछ शिक्षकों की यह भी शिकायत है कि अंडा ले जाते समय लोग उनका अंडा वाले गुरुजी कहकर उपहास उड़ाते हैं।

इस स्कूल में अंडे के बदले परोस रहे अंकुरित अनाज
पूरे राज्य में स्कूल के मध्यान्ह भोजन में अंडे परोसने को लेकर विवाद की स्थिति है। इसके इतर शासकीय प्राथमिक शाला बडग़ांव में 150 बच्चों को अंकुरित मूंग, चना और फल्ली दाना दिया जा रहा है। यह निर्णय शाला प्रबंधन समिति की बैठक में सर्व सम्मति से लिया गया है जिस पर पालकों ने भी सहमति दी है। शिक्षक पीलूराम साहू ने बताया कि इसकी लिखित जानकारी बीआरसी कार्यालय को भी दे दी गई है। इसके बाद वहां से अंडा नहीं लाया गया।

पालकों की सहमति नहीं मिलने पर स्कूल में नहीं परोस रहे अंडे
बालोद . जिला शिक्षा अधिकारी आरएल ठाकुर ने शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला परसोदा का निरीक्षण किया। विद्यालय में संधारित पंजीयन पर पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक का हस्ताक्षर नहीं होने एवं पोषण वाटिका विकसित नहीं किए जाने पर फटकार लगाई। उन्होंने तत्काल पोषण वाटिका विकसित करने एवं पंजियों का नियमित संधारण व शाला प्रबंध समिति विकास समिति की बैठक निर्धारित समय में कराने के निर्देश दिए। प्रधान पाठक एवं सीएससी ने मध्यान्ह भोजन में अंडा परोसे जाने के संबंध में शाला प्रबंध समिति व शाला विकास समिति की बैठक के बारे में जानकारी दी। कहा कि पालकों के सहमत नहीं होने के कारण दोनों विद्यालय में मध्यान्ह भोजन में बच्चों को अंडा वितरण नहीं किया जा रहा है। इस दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी बसंत बाग, बीआरसी केआर नेताम उपस्थित थे।