
कभी ठंडी और कभी गर्मी, बार-बार मौसम में बदलाव से लोग खांसी-सर्दी और बुखार से पीड़ित
बालोद. गर्मी व मौसम में परिवर्तन के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं। जिला चिकित्सालय की ओपीडी में पहुंचने वाला हर दूसरा मरीज खांसी, सर्दी व बुखार से पीडि़त है। भर्ती होने वाले मरीजों में भी सबसे ज्यादा मेडिसिन विभाग से हैं। तापमान में एकदम बदलाव के चलते इस तरह के हालात बन रहे है। वृद्ध व छोटे बच्चों पर ज्यादा असर पड़ रहा है। जिला अस्पताल की बेड मरीजों से भरा पड़ा अहम है। ओपीडी में सुबह से मरीजों की भीड़ लग रही है। अस्पताल में ओपीडी मरीजों की भीड़ 350 से पार हो गई है।
सर्दी, खांसी, बुखार को न लें हल्के में
ठंड का सीजन खत्म हो गया है। हर रोज तापमान में बदलाव हो रहा है। बदलते मौसम के प्रति लोग सचेत नहीं है। न्यूनतम व अधिकतम पारा में कभी ज्यादा तो कभी कम अंतर होने से लोगों को बीमारियां ज्यादा सता रही हैं। सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार व वायरल फीवर से पीडि़त हो रहे हैं। हर रोज आधा सैकड़ा से ज्यादा लोगों की जांच को फीवर क्लीनिकों में हो रही है। जिला चिकित्सालय के आंकड़े के अनुसार हर दूसरा मरीज मौसमी बीमारी से पीडि़त है।
हर रोज बढ़ रहे मरीज, ओपीडी 350 के पार
जिला चिकित्सालय में पहले 200-300 मरीज ओपीडी में आते थे। तापमान बढऩे के साथ सुबह व शाम की ओपीडी 350-400 के पार चली गई है। इसके अलावा मरीजों से बेड भी फुल होने की स्थिति है।
इसलिए शिकार हो रहे लोग
सिविल सर्जन डॉ. आरके श्रीमाली का मानना है कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कम अंतर रहा तो कभी ज्यादा, इसलिए लोग बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। लोग सामान्य बुखार, वायरल फीवर, खांसी, सर्दी, बदन दर्द, सिरदर्द से पीडि़त हो रहे हैं।
स्वास्थ्य के प्रति बरते सावधानी
चिकित्सकों के मुताबिक जब घर से निकलने के पहले एसी में बैठे हैं तो 20 मिनट पहले इसे बंद कर तापमान को सामान्य करें। कूलर में हैं तो कूलर बंद कर बाहर और अंदर का तापमान सामान्य करें। तब घर से निकले तो इस बीमारी से बचा जा सकता है।
दिन भर छाई रही बदली
दो दिनों से मौसम में परिवर्तन देखा जा रहा है। रविवार व सोमवार को दिनभर बदली छाई रही। इस वजह से तापमान में भी परिवर्तन देखा गया। बदलते मौसम का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है।
Published on:
26 Feb 2024 10:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
