
प्रतीकात्मक तस्वीर: पत्रिका
Placement Camp: जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र बालोद में 16 दिसंबर को मेगा प्लेसमेंट का आयोजन होगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट में कुल 3 नियोजक 800 से अधिक पदों पर भर्ती करेंगे।
उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट कैंप में टेक्नोटास्क बिजनेस सॉल्यूशन प्रायवेट लिमिटेड टेडेसरा राजनांदगांव ने कस्टमर सपोर्ट एसोसिएट पुरुष के कुल 400 पदों पर भर्ती की जाएगी। शैक्षणिक योग्यता बारहवीं उत्तीर्ण एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रोगामिंग में मान्यता प्राप्त संस्था से एक वर्षीय डिप्लोमा एवं आयु 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है। कार्यक्षेत्र ग्राम टेडेसरा जिला राजनांदगांव होगा। इसी तरह शिवशक्ति एग्रीटेक लिमिटेड तेलीबांधा रायपुर एसआर सेल्स रिप्रेसेंटेबल के 35 एवं एग्रीकल्चर ऑफिसर के 5 पदों पर भर्ती करेगी। सेल्स रिप्रेसेंटेबल पद के लिए शैक्षणिक योग्यता बारहवीं एवं आयु 22 से 45 वर्ष निर्धारित है।
कार्यक्षेत्र गुरुर, धमतरी, गुंडरदेही एवं बालोद होगा। एग्रीकल्चर ऑफिसर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता बीएससी एग्रीकल्चर एवं आयु 22 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है। कार्यक्षेत्र धमतरी, बेमेतरा एवं कवर्धा होगा। सेफ इंटेलीजेंट सिक्युरिटी सर्विसेस भिलाई सिक्युरिटी गार्ड पुरुष के 100 एवं 200 पद, सिक्युरिटी सुपरवाइजर पुरुष के 50 पद एवं सिक्युरिटी गार्ड महिला के 20 पदों पर भर्ती की जाएगी।
Updated on:
11 Dec 2024 05:43 pm
Published on:
11 Dec 2024 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
