script

लाल रंग की कार खरीदने वालों से पुलिस कर रही पूछताछ, नहीं सुलझ रहा छात्रा की किडनैपिंग और मारपीट का मामला

locationबालोदPublished: Feb 13, 2020 04:33:32 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

बाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने कॉल डिटेल व मोबाइल लोकेशन की सूची निकाली है। अब इन्हीं सूची व लोकेशन को देखकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लाल रंग की कार खरीदने वालों से पुलिस कर रही पूछताछ, नहीं सुलझ रहा छात्रा की किडनैपिंग और मारपीट का मामला

लाल रंग की कार खरीदने वालों से पुलिस कर रही पूछताछ, नहीं सुलझ रहा छात्रा की किडनैपिंग और मारपीट का मामला

बालोद. जिले के तरौद-मनोद मार्ग पर 16 वर्षीय छात्रा का अपहरणकर उसके साथ मारपीट करने के मामले की जांच पुलिस ने तेज कर दी है। पुलिस ने दुर्ग, धमतरी, व राजनांदगांव सहित विभिन्न कार शो रूम से लाल रंग के बारे में पता किया।

डेंटल कालेज की छात्रा ने तीन साल तक दैहिक शोषण करने का मामला कराया दर्ज, कारोबारी पहले ही कर चूका एक करोड़ वसूने का केस

आखिर किसने-किसने कुछ माह पहले लाल रंग की कार खरीदी है। अब तक बालोद थाना क्षेत्र अंतर्गत 6 लोगों ने कुछ माह पहले ही लाल रंग की कार खरीदी है। इन्ही कार मालिकों से अब पुलिस पूछताछ कर रही है। अब तक पुलिस 6 में से चार कार मालिकों से पूछताछ कर चुकी है।

मोबाइल लोकेशन की रिपोर्ट मिली

मामले को सुलझाने पुलिस पूरी तरह से जुट गई है। अब तो मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने कॉल डिटेल व मोबाइल लोकेशन की सूची निकाली है। अब इन्हीं सूची व लोकेशन को देखकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही मामले की जांच में अब मुखबिरों की भी सहारा ले रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा।

ये था पूरा मामला

पीडि़त छात्रा ने पुलिस को बताया था कि वह स्कूटी में सवार होकर सुबह परीक्षा देने के लिए स्कूल जा रही थी। तभी बीच सड़क तीन नकाबपोश लड़कों ने उसका रास्ता रोका। स्कूटी से खींचकर उसे गिरा दिया। जबरदस्ती कार के अंदर ले जाकर सॉरी बोलने के लिए कहने लगे। तीन युवक नकाबपोश थे इसलिए वह उनका चेहरा नहीं देख पाई थी। उसने कपड़ों और लालरंग की कार के बारे में पुलिस को बताया था।

ट्रेंडिंग वीडियो