27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेड़ के सहारे टिकी स्कूल की छत, बारिश तेज हुई तो ढह जाएगी, वहीं हो रही पढ़ाई

तारीख, 20 सितंबर 2022। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए जगन्नाथपुर पहुंचे थे। यहां उन्होंने मंच से घोषणा की थी कि साकरा (ज) हायर सेकंडरी स्कूल के लिए नवीन भवन मिलेगा। इस बात को पूरा साल गुजर गया है, लेकिन सीएम का वादा अब तक पूरा नहीं हो पाया। दिन-ब-दिन यहां के स्कूल भवन की हालत खस्ता होती जा रही है

2 min read
Google source verification
सरकार की अधूरी घोषणा

पेड़ के सहारे टिका स्कूल की दीवार

बालोद . तारीख, 20 सितंबर 2022। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए जगन्नाथपुर पहुंचे थे। यहां उन्होंने मंच से घोषणा की थी कि साकरा (ज) हायर सेकंडरी स्कूल के लिए नवीन भवन मिलेगा। इस बात को पूरा साल गुजर गया है, लेकिन सीएम का वादा अब तक पूरा नहीं हो पाया। दिन-ब-दिन यहां के स्कूल भवन की हालत खस्ता होती जा रही है। स्थिति यह है कि दीवारें पूरी फट चुकी है। छत कभी भी गिर सकती है। कुछ जगहों पर सज्जे, छत और दीवारों को पेड़ ने संभाल रखा है। जर्जर स्कूल में बच्चे डर के साए में पढ़ाई करने को मजबूर है। स्कूल के बारे में जिला कलेक्टर से लेकर पूरे शिक्षा विभाग को पता है फिर भी नए स्कूल भवन का सपना पूरा नहीं हो पाया।

पेड़ के सहारे टिकी छत
इस स्कूल के बाहर एक बड़ा पेड़ हैं। इसी पेड़ पर गिरता हुआ भवन टिका हुआ है। अगर यह पेड़ न होता तो कभी भी यह भवन ढह जाती। यहां के स्कूली बच्चे डर के साए में पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन शासन प्रशासन को इससे कोई मतलब नहीं। यहां छत से प्लास्टर व पंखा गिरने का भी मामला सामने आ चुका है। इसके बाद भी न तो कलेक्टर ने सुध ली और न ही जनप्रतिनिधि सामने आए।

लाचार सिस्टम की पोल
शनिवार को इस स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया, वहीं अतिथियों ने स्कूल का जायजा लिया। सांकरा (ज) की सरपंच वारूणी देशमुख, जगन्नाथपुर सरपंच अरुण साहू, शाला प्रबंधन समिति से जुड़े हुए पदाधिकारियों ने मौका मुआयना कर इस स्कूल के लिए नए भवन बनवाने की मांग शासन प्रशासन से की है। मुख्यमंत्री की घोषणा पूरी नहीं होने से विद्यार्थी व ग्रामीण भी नाराज है। इस मुद्दे को लेकर आसपास के पंचायत सरपंच कलेक्टर जनदर्शन में अपनी बात रख चुके हैं।

अब तक घोषणा पर अमल नहीं
जगन्नाथपुर सरपंच अरुण साहू ने कहा कि वे इसके लिए कई बार मांग कर चुके हैं। भेंट मुलाकात में जब मुख्यमंत्री का आगमन हुआ था तब उनकी मांगों पर मुख्यमंत्री ने नवीन स्कूल भवन के लिए घोषणा की थी, लेकिन अब तक घोषणा पर अमल नहीं हुआ है।

बच्चों का बैठना खतरे से खाली नहीं
सांकरा (ज) सरपंच वारुणी शिवेंद्र देशमुख ने कहा कि स्कूल की स्थिति दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। बच्चों का बैठना खतरे से खाली नहीं है। यहां दो बार पंखा भी गिर चुका है। भविष्य में और कोई विपत्ति ना आए इसलिए समय रहते नया स्कूल भवन बनना चाहिए।

IMAGE CREDIT: balod patrika