
मंदिरों में जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक किया गया, विशेष कामना भी की
बालोद. इस साल श्रावण मास कई मायनों में खास व शुभ योग के साथ आया है। श्रावण के पहले सोमवार को जिला मुख्यालय सहित जिले के शिव मंदिरों में भीड़ रही। भक्त भागवन भोले शंकर की भक्ति में लीन रहे। वहीं छोटे बच्चों, युवक-युवतियों व महिलाओं ने भी व्रत रख भागवन शंकर की विशेष पूजा की। सोमवार को सुबह से ही मंदिरों में पूजा पाठ, ओम नम: शिवाय का जप एवं भगवान शंकर के जयकारों से आकाश गूंजता रहा। भक्तों ने भगवान भोलेनाथ को बेलपत्र, फूल, नारियल, धूप, अगरबत्ती एवं जल चढ़ाया। वहीं छोटे बच्चे भी ओम नम: शिवाय का जाप करते रहे।
19 साल बाद 59 दिन का श्रावण
श्रावण माह भगवान शंकर को काफी प्रिय है, इसलिए इस माह का अधिक महत्व है। वहीं जानकारों के मुताबिक 19 साल बाद सावन 59 दिन का है, जिसे काफी शुभ माना जा रहा है।
शहर के शिव मंदिरों में भीड़
जिला मुख्यालय के जलेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की भीड़ देखी गई। साथ ही कपिलेश्वर महादेव, गंगा सागर स्थित शिव मंदिर, कमरौद शिव मंदिर, जगन्नाथपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर व गंगा मैया मंदिर स्थित शिव मंदिर, राम घाट शिव मंदिर में भी भीड़ देखी गई।
इस बार पड़ रहा है 8 सावन सोमवार
10 जुलाई - पहला सोमवार
17 जुलाई - दूसरा सोमवार
24 जुलाई - तीसरा सोमवार
31 जुलाई - चौथा सोमवार
07 अगस्त - पांचवा सोमवार
14 अगस्त - छठा सोमवार
21 अगस्त- सातवां सोमवार
28 अगस्त - आठवां सोमवार
शिवलिंग पर जरूर चढ़ाएं ये चीजें
सावन में शिवलिंग पर जल, सफेद फूल, अक्षत, भांग-धतूरा, गाय का दूध, धूप, पंचामृत, सुपारी, बेलपत्र और सफेद चंदन जरूर अर्पित करें। इससे भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों से प्रसन्न होते हैं। भगवान भोले नाथ की आराधना अपनी भक्ति और शक्ति के अनुरूप कर सकते हैं।
नगर सहित अंचल में सावन सोमवार को हुई पूजा-अर्चना
Balod patrika. भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना दौर दिनभर चलता रहा। जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में छोटे-छोटे बच्चों एवं महिलाओं ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर बेल पत्र एवं धतूरा अर्पण कर पूजा अर्चना की। यह सावन का पहला सोमवार है। मान्यता है कि सावन मास में हर मनोकामना पूरी होती है। लाटाबोड़, भोइनापार, खपरी मोंगरी सहित आसपास के ग्रामीणों ने सुबह से उपवास रख कर पूजा-अर्चना की। भगवान भोलेनाथ की गूंज दिनभर सुनाई देती रही।
भगवान शिव को जल, दूध, धतूरा और बेल पत्र किया अर्पण
गुरुर. नगर के देऊर मंदिर में सावन के पहले सोमवार को शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी। महिलाओं एवं बच्चों की संख्या ज्यादा नजर आई। भक्तों में अलग ही उत्साह नजर आ रहा था। भक्तों ने शिवलिंग को जल, दूध और बेल पत्र का अर्पण किया। साथ ही महिलाओं ने जल का अभिषेक भी किया। पूरे दिन मंदिर में भीड़ लगी रही।
Published on:
10 Jul 2023 10:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
