
धरने पर बैठी बहुएं (फोटो सोर्स- पत्रिका)
Balod News: झलमला निवासी व दंतेवाड़ा में पदस्थ तहसीलदार राहुल गुप्ता व उनके माता पिता पर बड़ी बहू रेणु व छोटी बहू वंदना ने प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि वे पांच दिन से झलमला स्थित अपने सास-ससुर के घर जाना चाह रही हैं, लेकिन उन्हें अंदर नहीं आने दिया जा रहा है। मामले में तहसीलदार राहुल गुप्ता व उनके माता पिता ने आरोपों को गलत बताया है और कहा कि वे दोनों मिलकर हमें परेशान कर रही हैं।
गुरुवार को एसडीएम नूतन कंवर, तहसीलदार आशुतोष शर्मा, थाना प्रभारी रविशंकर पांडेय ने गांव जाकर जानकारी ली। सखी सेंटर की टीम भी गांव पहुंची थी। मामला न्यायालय में भी विचाराधीन है।
तहसीलदार राहुल गुप्ता की पत्नी रेणु गुप्ता ने कहा कि यह मेरा ससुराल है और मैं अपने ससुराल में नहीं रहूंगी तो कहां रहूंगी। मेरे पति मुझसे बात नहीं कर रहे हैं। सास-ससुर मुझे घर में घुसने नहीं दे रहे हैं। यही बात उनकी छोटी बहू वंदना भी कह रही है। अधिकारियों ने तहसीलदार राहुल गुप्ता को बालोद बुलाया। उन्होंने बालोद में थाना प्रभारी के सामने अपना पक्ष रखा।
तहसीलदार राहुल गुप्ता ने बताया कि उनकी पहचान अंबिकापुर की रेणु से फेसबुक के माध्यम से हुई थी। इसके बाद 2022 में शादी की। शादी के कुछ दिन बाद से परेशान करने लगी। तरह-तरह की बातों से प्रताड़ित करते रही। बहुत से कारण है। मेरे पास सबूत भी हैं। मैं रेणु के साथ नहीं रहना चाहता।
तहसीलदार राहुल की मां कमलेश गुप्ता और पिता व मछली विभाग के उपसंचालक सतीशचंद्र गुप्ता ने बताया कि हमने कभी दोनों बहुओं को प्रताड़ित नहीं किया। उल्टे दोनों बहुएं हमें प्रताड़ित कर रही हैं। झलमला में घर उन्होंने अपनी मेहनत और लोन लेकर बनाया हैं। यहां दोनों बहुओं को नहीं रहने देंगे। जब से दोनों बहूएं आई हैं, हमें परेशान कर रखा है।
रेणु गुप्ता का कहना है कि उनके सास व ससुर ने उन्हें घर से निकाल दिया। शादी के बाद दहेज के लिए भी प्रताड़ित करते थे। पति राहुल भी उनका साथ नहीं दे रहे हैं। मैं अपने पति के साथ रहना चाहती हूं।
छोटी बहू वंदना गुप्ता ने कहा कि मेरे पति रोहित गुप्ता हो सास व ससुर ने गायब किया है। मुझे मेरा पति चाहिए। वंदना व रोहित की शादी आर्य समाज में हुई है। वंदना के सास व ससुर ने कहा कि हमने अपने बेटे रोहित को पहले ही अपनी संपत्ति से अलग कर दिया है। उनसे हमें कोई मतलब नहीं है। हमें उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
Published on:
20 Jun 2025 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
