25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन अगस्त तक फसल बीमा की राशि नहीं दी तो ग्रामीण लगाएंगे जाम

खरीफ फसल 2017 की बीमा राशि नहीं मिलने से ग्रामीण खासे नाराज हैं। ग्रामीणों ने 3 अगस्त तक फसल बीमा की राशि नहीं मिलने पर धमतरी-गुण्डरदेही मार्ग पर चक्काजाम करने की चेतावनी दी है।

2 min read
Google source verification
फसल बीमा की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपने पहुंचे ग्रामीण।

तीन अगस्त तक फसल बीमा की राशि नहीं दी तो ग्रामीण लगाएंगे जाम

बालोद. खरीफ फसल 2017 की बीमा राशि नहीं मिलने से ग्रामीण खासे नाराज हैं। इसलिए ग्राम खुटेरी के ग्रामीण राशि दिलाने की मांग को लेकर कलक्टोरेट पहुंचे थे। ग्रामीणों ने 3 अगस्त तक फसल बीमा की राशि नहीं मिलने पर धमतरी-गुण्डरदेही मार्ग पर चक्काजाम करने की चेतावनी दी है।

200 किसानों को अब तक फसल बीमा की राशि नहीं मिली
ग्राम विकास समिति अध्यक्ष नागेन्द्र कुमार, सचिव नरेश यादव, लवकेश यदु, तोमन लाल अंगारे, यशवंत कुमार ने बताया ग्राम के लगभग 200 किसानों को अब तक फसल बीमा की राशि नहीं मिली है। फसल बीमा की राशि दिलाने कई बार विधायक, तहसीलदार, कलेक्टर से मांग कर चुके है लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

सर्वे के अनुसार अनावारी रिपोर्ट है 25 प्रतिशत
ग्रामीण जगेशर ठाकुर, पुनारद राम, रामाबाई, द्रोपति बाई, रोहित कुमार, तिलक राम, हेमसिंग, नेमीचंद, मेहत्तर राम ने बताया ग्राम खुंटेरी असिंचित क्षेत्र है। पिछले वर्ष ग्राम में धान का उत्पादन नहीं हुआ है। पटवारी व ग्राम कृषि विस्तार अधिकारी के सर्वे के अनुसार अनावारी 25 प्रतिशत दर्शायी गई है, जिसमें सूखा राहत प्रति हेक्टेयर 6800 किसानों के बैंक खाते में आ गया है, लेकिन फसल बीमा की राशि अब तक अप्राप्त है। इस दौरान ग्रामीण इंदरमन, डोमार सिंह, कंवल सिह, रूपेश्वर कुमार, अर्जुन सिह, भीखम राम, श्यामाबाई, मंजू बाई, देवव्रत, ताम्रध्वज सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

नहीं तो करेंगे चुनाव का बहिष्कार
ग्राम विकास समिति के सचिव नरेश यादव का कहना है ग्राम खुटेरी सेवा सहकारी समिति रजोली के तहत आता है। समिति में मुश्किल से 15 किसान ही धान बेचे हैं। सिंचाई का आभाव व बीमारी के कारण फसल बर्बाद हुई थी। सेवा सहकारी समिति रजोली के सदस्य बिसाहू राम चंद्राकर का कहना है समिति में 22 जुलाई को बैठक रखी गई थी जहां बीमा राशि नहीं मिलने के कारण अगले वर्ष बीमा नहीं कराने चर्चा हुई है।

विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे
ग्रामीण लवकेश यदु का कहना है, बीमा राशि की मांग करते थक चुके हैं, अब 3 अगस्त तक मांग पूरी नहीं हुई तो 4 अगस्त को धमतरी-गुण्डरदेही मार्ग में बोरगहन चौक पर चक्काजाम किया जाएगा। ग्रामीण लीलार साहू का कहना है पूर्व में जनदर्शन में पटवारी व ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को बर्खास्त करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन जिला प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। बीमा राशि नहीं मिलने पर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।