28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

18 दिनों में सबसे बड़े जलाशय तांदुला में भरा 11 फीट पानी, जल्द ही हो सकता है ओवरफ्लो

बीते दिनों हुई लगातार बारिश से जिले के सबसे बड़े जलाशय तांदुला में तेजी से जलभराव हो रहा है। सिंचाई विभाग की मानें तो चार साल में अब तक इस बार सबसे ज्यादा जलभराव हुआ है। बीते 18 दिनों में तांदुला में 11 फीट पानी भरा।

2 min read
Google source verification
balod patrika

18 दिनों में सबसे बड़े जलाशय तांदुला में भरा 11 फीट पानी, जल्द ही हो सकता है ओवरफ्लो

बालोद . बीते दिनों हुई लगातार बारिश ने जिले के सबसे बड़े जलाशय तांदुला में तेजी से जलभराव हो रहा है। सिंचाई विभाग की मानें तो चार साल में अब तक इस बार सबसे ज्यादा जलभराव हुआ है। बीते 18 दिनों में तांदुला में 11 फीट पानी भरा, जिसमें अभी लगातार भराव जारी है। सिंचाई विभाग उम्मीद कर रहा है कि अभी बारिश का समय बचा है, ऐसे में इस बार जरूर तांदुला जलाशय ओवरफ्लो हो सकता है। पर उसके लिए और बारिश की जरूरत है।

31.70 फीसदी पानी भरा हुआ
तांदुला में वर्तमान में कुल 31.70 फीसदी पानी भरा हुआ है। अब ओवर फ्लो होने के लिए मात्र 7 फीट पानी और चाहिए। अगर अच्छी बारिश हुई तो वो भी देखने को मिल सकता है। ऐसा हुआ तो चार साल बाद तांदुला छलकेगा। तीन जिलों की जीवन दायनी तांदुला का जल प्रपात देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं।

7 अगस्त के बाद से भराव में लगातार वृद्धि
तांदुला जलाशय में 6 अगस्त को मात्र 15.10 फिट ही पानी भरा था, पर 6 अगस्त से शुरू तेज बारिश से पानी जलाशय के ओवर फ्लो की दीवार तक पहुंच गई। मात्र 17 दिनों में 11 फीट पानी भर गया है। हालांकि अभी नदी नालों से पानी की आवक कम हो गई है, पर आने वाले दिनों में और अच्छी बारिश होती है तो तांदुला में और जल भराव होगा।

2014 में भरा था सबसे ज्यादा पानी
जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक तांदुला में 6 अगस्त 2014 को ओवर फ्लो हुआ था, जो लगातार 13 दिनों तक ओवर फलो चलता रहा। 6 अगस्त को 38.80 फीट पानी भरा हुआ था। बता दें कि तांदुला की जल भराव क्षमता 38.50 है।

भानुप्रतापपुर इलाके से आ रहा पानी
26.40 फीट पानी भरा हुआ है। तांदुला जलाशय में तेजी से जल भराव का कारण बस्तर जिले के भानुप्रतापपुर इलाके में लगातार हुई तेज बारिश का नतीजा मान रहे हैं। फिलहाल अब विभाग व लोग अच्छी बारिश की उम्मीद कर रहे हैं ताकि तांदुला जलाशय ओवरफ्लो हो जाए।

जाने तांदुला में किस वर्ष में कितना जल भराव हुआ
2013 में 38.70 फीट पानी भरा तब ओवरफ्लो हुआ था
6 अगस्त 2014 को 38.80 फीट पानी भरा था, जिससे 13 दिनों तक ओवरफ्लो हुआ
23 अगस्त 2015 की स्थिति में 24 फीट पानी भरा
23 अगस्त 2016 की स्थिति में तांदुला में 23 फीट पानी
23 अगस्त 2017 में 18.40 फीट पानी भरा
23 अगस्त 2018 की स्थिति में 31.70 फीट पानी है

जिले में अब तक 716 मिलीमीटर वर्षा दर्ज
जिले में चालू मानसून सत्र के दौरान एक जून से आज 24 अगस्त 2018 तक 716.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। कलेक्टर कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बालोद तहसील में अब तक 1000.7 मिलीमीटर, गुरुर तहसील में 767.4 मिलीमीटर, गुंडरदेही तहसील में 832.7 मिलीमीटर, डौंडी तहसील में 540.6 मिलीमीटर और डौंडीलोहारा तहसील में 441.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।