22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लीड कॉलेज में यूजी में 1170 सीटें, पहले चरण में 249 ने ही लिया प्रवेश, दूसरे चरण उम्मीद

शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त महाविद्यालय में यूजी के इस सत्र प्रवेश की स्थिति काफी खराब है। शुक्रवार को प्रथम चरण के तहत प्रवेश की अंतिम तिथि थी, लेकिन यूजी के कुल 1170 सीटों में से मात्र 249 सीटों पर ही प्रवेश लिया है।

2 min read
Google source verification
शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त महाविद्यालय में यूजी के इस सत्र प्रवेश की स्थिति काफी खराब है। शुक्रवार को प्रथम चरण के तहत प्रवेश की अंतिम तिथि थी, लेकिन यूजी के कुल 1170 सीटों में से मात्र 249 सीटों पर ही प्रवेश लिया है।

College Admission : शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त महाविद्यालय में यूजी के इस सत्र प्रवेश की स्थिति काफी खराब है। शुक्रवार को प्रथम चरण के तहत प्रवेश की अंतिम तिथि थी, लेकिन यूजी के कुल 1170 सीटों में से मात्र 249 सीटों पर ही प्रवेश लिया है। अब 21 से 30 जून तक पुन: दुर्ग यूनिवर्सिटी प्रवेश के लिए पोर्टल खोलेगी।

पहली बार बनी ऐसी स्थिति

कॉलेज प्रबंधन की माने तो लीड कॉलेज में यह पहली बार है, जब प्रथम चरण में इतने कम विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। इस स्थिति को देखकर कॉलेज प्रबंधन चिंतित है। हालांकि उम्मीद है कि दूसरे चरण में यूजी की सभी 1170 सीटों पर प्रवेश हो जाएगा। धीमी गति के कारण सभी सीटों में प्रवेश पर संशय है।

यह भी पढ़ें :

युक्तियुक्तकरण : गुजरा की शिक्षिका को साल्हे भेजा, बच्चों के छलके आंसू

जगह-जगह कॉलेज, इसलिए तो नहीं घटी संख्या

लीड कॉलेज के मुताबिक जिले में कुल 16 कॉलेज हैं, जिसमें से 7 कॉलेज निजी एवं 9 कॉलेज शासकीय हैं। जानकार लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि कॉलेजों की संख्या बढऩे से भी लीड कॉलेज पर असर पड़ा है। कॉलेजों के खुलने से कई विद्यार्थी अपने नजदीकी कॉलेजों में प्रवेश ले लेते हैं, जिससे लीड कॉलेज में दर्ज संख्या पर भी असर पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें :

अवैध रेत खनन धड़ल्ले से जारी, खनिज विभाग को अवैध खनन की नहीं जानकारी

प्रथम चरण में यूजी की कितनी सीट भरी

संकाय - कुल सीट - भरे सीट
बीएससी बायो - 220 - 60
बीएससी गणित - 150 - 13
कंप्युटर साइंस - 150 - 20
बीकॉम - 200 - 50
बीसीए - 50 - 3
बीए - 400 - 103

बीए व बीकॉम की स्थिति बेहतर

वर्तमान में प्रवेश की स्थिति देखें तो लीड कॉलेज में बीए और बी. कॉम की स्थिति बेहतर है। गणित, बायो, बीसीए की स्थिति बेहद चिंताजनक है। इन सीटों पर सबसे कम प्रवेश हुआ है। अब सभी सीटें भरेगी या नहीं, यह दूसरे चरण में ही पता चलेगा।

अतिथि शिक्षकों पर कोई विचार नहीं

कॉलेज में विद्यार्थियों का प्रवेश शुरू हो चुका है। दूसरी ओर अतिथि शिक्षकों की भर्ती पर अभी विचार नहीं किया गया है। लीड कॉलेज में कुल 30 अतिथि शिक्षक हैं। बीते माह ही उनकी अवधि समाप्त होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। अब शासन के आगामी आदेश का इंतजार है।

दूसरे चरण से उम्मीद

शासकीय महाविद्यालय बालोद के प्राचार्य जेके खलखो ने कहा कि लीड कॉलेज में यूजी में प्रवेश के लिए प्रथम चरण के तहत शुक्रवार को अंतिम तिथि थी। यूजी के कुल 1170 सीटों को मिलाकर 249 सीटों में विद्यार्थियों प्रवेश लिया है। उम्मीद दूसरे चरण के प्रवेश से है।