
National Highway Project नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट के तहत अब जुलाई तक काम को पूरा करना है। हालांकि अभी कई काम अधूरे हैं। वर्तमान क्रस बैरियर लगाने का काम शुरू हो गया है। अब इसका विरोध भी होने लगा है। गंजपारा में व्यापारियों ने क्रस बैरियर नहीं लगाने की मांग की है।
व्यापारियों का कहना है कि क्रस बैरियर लगाने से व्यापार प्रभावित होगा। ग्राहकों को दुकान आने जाने में परेशानी होगी। क्रस बैरियर लगाने का काम खरखरा पुल से आगे मार्ग पर किया जा रहा था। फिलहाल नेशनल हाइवे विभाग ने क्रस बैरियर लगाने के काम को बंद कर दिया है। वर्तमान में रेडियम प्लेट सड़क पर लगाई जा रही है।
यह भी पढ़े :
नेशनल हाइवे के तहत सर्विस रोड का निर्माण हो गया है। कुछ जगहों पर सर्विस रोड में डामरीकरण बाकी है, उसे पूरा किया जा रहा है। अभी नेशनल हाइवे का पूरा निर्माण हर हाल में जुलाई तक करना है।
जिला मुख्यालय के नया बस स्टैंड के पास नाली निर्माण के लिए मार्ग को बंद किया गया था। कुछ दिन पहले यहां वाहन फंस गए थे। इसके बाद मरम्मत की गई। अब बस स्टैंड के दोनों प्रवेश द्वार पर सड़क की मरम्मत कर डामरीकरण किया गया है। अब दोनों मार्ग से वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है।
यह भी पढ़े :
जिला मुख्यालय में गंजपारा से जिला जेल यानी 3 किमी तक नेशनल हाइवे के तहत चौड़ीकरण किया गया है। यहां क्रस बैरियर लगाने का काम सिर्फ डेढ़ किमी तक ही किया जा सकता है। खरखरा नहर के आगे से क्रस बैरियर लगाने का काम किया जा रहा था, जिसे अभी बंद कर दिया गया है।
नेशनल हाइवे विभाग ने शहर में दोनों ओर स्ट्रीट लाइट लगाने शासन को प्रस्ताव भेजा है। अभी तक शासन से कोई जवाब नहीं आया है। शासन से अनुमति मिलने के बाद ही नेशनल हाइवे की दोनों ओर स्ट्रीट लाइट लगाई जा सकती है।
नेशनल हाइवे एसडीओ टीकम ठाकुर ने कहा कि नेशनल हाइवे सड़क निर्माण के तहत क्रस बैरियर लगाने का प्रावधान है। व्यापारियों ने क्रस बैरियर न लगाने की बात कही है। फिलहाल खरखरा नहर के आगे क्रस बैरियर लगाया जा रहा था, उसे अभी बंद कराया गया है। स्ट्रीट लाइट लगाने शासन को पत्र लिखा है जवाब आने के बाद आगे का कार्य शुरू होगा।
यह भी पढ़े :
चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजू पटेल ने कहा कि गंजपारा क्षेत्र की सड़क पर क्रस बैरियर नहीं लगाया जाएगा। इसके लिए नेशनल हाइवे विभाग से भी चर्चा की गई है।
Published on:
27 Jun 2024 11:38 pm
बड़ी खबरें
View Allछत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
