
पलटी खाते हुए खेत में जा गिरी
Balod Road Accident: बालोद। जिले में रफ्तार के कहर से एक और हादसा हो गया। स्टेट हाइवे-5 पर झरन ढाबा के सामने एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई। यह हादसा थाना डौंडी क्षेत्रांतर्गत ग्राम खैरवाही और मलकुंवर के बीच हुई हैं।
जानकारी के मुताबिक ढाबा के सामने एक कार दूसरी तरफ से आ रही कार को साइड से रगड़ते हुए सड़क से लगभग 7 फीट नीचे खेत में जा पलटी। दोनों कारों की (balod road accident) आमने-सामने हुई टक्कर में किसी को चोट नहीं आई, जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया।
लापरवाही से हुआ हादसा
इस हादसे में बाल-बाल बचे दूसरे कार चालक ने बताया कि वे ग्राम संबलपुर के निवासी हैं। वे अपने परिवार समेत पारिवारिक कार्य में शामिल होने राजनांदगांव जा रहे थे। उसी दौरान ढाबा के सामने दल्लीराजहरा की ओर से स्विफ्ट डिजायर का चालक लापरवाही पूर्वक (road accident) लहराते हुए गाड़ी चला रहा था। जिसके चलते दो कारों में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में कार के कांच टूट गए और पीछे का बंपर भी उखड़ गया। कार में सवार महिलाएं इस हादसे से बुरी तरह डर गई और बदहवासी में कार से नीचे ही नहीं उतरी।
Road Accident News
balod news today
balod news
Balod Road Accident
CG Road Accident
Speeding Car Overturned in Balod
Balod Road Accident
Road Accident in Balod
Balod Accident News
Published on:
19 Jun 2023 03:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
