scriptCG Liquor News: 2 कोचियों से 80 पाव शराब जब्त, हेल्पलाइन नंबर पर मिले इनपुट पर कार्रवाई… | 80 quarters of liquor seized from 2 coachmen on helpline number | Patrika News
बलोदा बाज़ार

CG Liquor News: 2 कोचियों से 80 पाव शराब जब्त, हेल्पलाइन नंबर पर मिले इनपुट पर कार्रवाई…

CG Liquor News: एसपी ने बताया कि आम नागरिक समाधान सेल के हैल्पलाइन नंबर 94792 20392 पर कॉल या वॉट्सऐप के जरिए किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि की सूचना दे सकते हैं।

बलोदा बाज़ारMay 14, 2025 / 10:46 am

Laxmi Vishwakarma

CG Liquor News: 2 कोचियों से 80 पाव शराब जब्त, हेल्पलाइन नंबर पर मिले इनपुट पर कार्रवाई…
CG Liquor News: बलौदाबाजार जिले में अपराध पर लगाम कसने एसपी भावना गुप्ता के निर्देश पर समाधान सेल शुरू किया गया है। लोगों का इस सेल से जुड़ाव बढ़ा है। ऐसे में हेल्पलाइन नंबर के जरिए पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां समय पर मिलने से अपराध नियंत्रण में सुधार की उम्मीद है। इसी कड़ी में सोमवार को समाधान सेल में मिली सूचना के आधार पर सिटी कोतवाली पुलिस ने लटुवा रोड में शुक्लाभाटा तिराहा और रिसदा रोड में शराब की अवैध बिक्री की सूचना मिलने पर दो आरोपियों को रंगेहाथों पकड़ा।
यह भी पढ़ें

CG Liquor Seized: चिल्फी बॉर्डर पर फिर 330 देसी और 200 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार..

आरोपियों के नाम नागेश चंदेल (20 वर्ष) और अश्विनी चेलक (34 वर्ष) हैं। दोनों सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। आरोपियों से 80 पउआ देसी मसाला शराब जब्त की गई। इसकी कीमत 8,800 रुपए आंकी गई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया है।
CG Liquor News: एसपी ने बताया कि आम नागरिक समाधान सेल के हेल्पलाइन नंबर 94792 20392 पर कॉल या वॉट्सऐप के जरिए किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि की सूचना दे सकते हैं। इस अभियान का उद्देश्य आमजन की शिकायतों का त्वरित समाधान करना और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करना है।

Hindi News / Baloda Bazar / CG Liquor News: 2 कोचियों से 80 पाव शराब जब्त, हेल्पलाइन नंबर पर मिले इनपुट पर कार्रवाई…

ट्रेंडिंग वीडियो