8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Balodabazar: दामाखेड़ा आश्रम में बवाल! फेंके गए बम और पत्थर, इलाके में दहशत का माहौल…

Balodabazar: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के दामाखेड़ा में शुक्रवार रात को बड़ा बवाल हो गया। आश्रम में बम फेंके जाने के कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
Balodabazar

Balodabazar: बलौदाबाजार जिले में एक बार फिर बड़ा बवाल हो गया। दिवाली की जश्न के बीच बीती रात गुरु प्रकाश मुनि साहेब के आश्रम दामाखेड़ा में बम फेंके जाने और पत्थर के कारण तनाव फैल गया। यह घटना सिमगा तहसील के कबीर पंथियों के धार्मिक स्थल पर हुई, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।

Balodabazar: आरोपियों से पूछताछ जारी

घटना की गंभीरता को देखते हुए गृहमंत्री विजय शर्मा और पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा रात में ही आश्रम पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से दामाखेड़ा आश्रम पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें: CG News: अब हमेशा के लिए दिखती रहेगी बस्तर दशहरा की विश्व प्रसिद्ध परंपरा की झलक, देखें तस्वीरें

आश्रम में फेंके गए बम और पटाखा

पुलिस के अनुसार, 1 नवंबर की रात लगभग 09:45 बजे कुछ आरोपी, जिनमें दुर्गेश देवांगन और प्रताप साहू शामिल हैं। लाठी, डंडा और बम पटाखों के साथ आश्रम में जबरदस्ती प्रवेश कर गए। आरोप है कि उन्होंने वहां जान से मारने की धमकी देते हुए अश्लील गालियां दीं और बम—पटाखा फेंक दिया। इसके साथ ही पत्थरबाजी भी की गई।

11 आरोपी गिरफ्तार

Balodabazar: सिमगा थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद पुलिस ने धारा 191(2), 193(3), 190, 331, 296, 351(3), 298 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले में अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। फिलहाल, दामाखेड़ा आश्रम पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया है और स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।