10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: बलौदाबाजार में नालंदा लाइब्रेरी का भूमिपूजन, 4.36 करोड़ की लगत से होगा निर्माण

नालंदा लाइब्रेरी का भी भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने शहर को साफ, सुव्यवस्थित और सुविधायुक्त बनाने 5 करोड़, जबकि 2 तालाबों के ब्यूटीफिकेशन के लिए 2.80 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया।

2 min read
Google source verification
CG News: बलौदाबाजार में नालंदा लाइब्रेरी का भूमिपूजन, 4.36 करोड़ की लगत से होगा निर्माण

बलौदाबाजार में नालंदा लाइब्रेरी का भूमिपूजन (Photo Patrika)

CG News: डिप्टी सीएम अरूण साव रविवार को बलौदाबाजार पहुंचे। यहां उन्होंने गार्डन चौक में नवनिर्मित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का लोकार्पण किया। 4.36 करोड़ से बनने जा रही नालंदा लाइब्रेरी का भी भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने शहर को साफ, सुव्यवस्थित और सुविधायुक्त बनाने 5 करोड़, जबकि 2 तालाबों के ब्यूटीफिकेशन के लिए 2.80 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया।

इस मौके पर साव ने नगर पालिका के लिए 5 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार का प्रमुख लक्ष्य शहरों को सुंदर, सुव्यवस्थित और सुविधायुक्त बनाना है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है और कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। साव ने जानकारी दी कि बलौदाबाजार के प्रसिद्ध रामसागर तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए 2 करोड़ और मुरुम तालाब के लिए 80 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने अफसरों को जल्द ही सुव्यवस्थित सब्जी मंडी की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश भी दिए।

साव ने बताया कि नालंदा परिसर का निर्माण उन युवाओं के लिए किया जा रहा है जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। अब बलौदाबाजार के छात्रों को कोचिंग के लिए अन्य जिलों या राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा। इस दौरान राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, उपाध्यक्ष जितेंद्र महाले, जिला पंचायत उपाध्यक्ष पवन साहू, जनपद अध्यक्ष सुलोचना यादव, जिला पंचायत सदस्य ईशान वैष्णव, पूर्व विधायक डॉ. सनम जांगड़े, लक्ष्मी बघेल, प्रमोद शर्मा, जिला भाजपाध्यक्ष आनंद यादव, कलेक्टर दीपक सोनी और एसपी भावना गुप्ता मौजूद रहीं।

अटल की मूर्ति का लोकार्पण नालंदा लाइब्रेरी का किया भूमिपूजन

डिप्टी सीएम साव ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक-एक गारंटी को धरातल पर उतारने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में गांव-गांव सड़कों की पहुंच बनी। आज उसी विकास की दिशा में राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रही है। मंत्री टंकराम ने कहा कि बलौदाबाजार अभी विकास की दौड़ में पीछे है, लेकिन अब तेजी से विकास होगा। नालंदा परिसर यहां के युवाओं के लिए भविष्य संवारने का एक मजबूत जरिया बनेगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 5 हितग्राहियों को आवास की चाबी सौंपी गई। 3 हितग्राहियों को राशन कार्ड और 3 अन्य को पेंशन स्वीकृति पत्र भी दिए गए।