11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

मोबाइल के लिए भाई बना कातिल! पहले बड़े भाई को जमकर पीटा, फिर तवा से ताबड़तोड़ हमला कर उतारा मौत के घाट

Murder News: छोटे भाई को मोबाइल से बात करने से मना कर बड़े भाई को महंगा पड़ गया। बताया जाता है कि छोटा भाई मोबाइल चला रहा था जिसे डांटते हुए बड़े भाई ने छोटे भाई से मारपीट कर दी।

आरोपी गिरफ्तार (फोटो सोर्स- पत्रिका)
आरोपी गिरफ्तार (फोटो सोर्स- पत्रिका)

CG Murder News: छोटे भाई को मोबाइल से बात करने से मना कर बड़े भाई को महंगा पड़ गया। बताया जाता है कि छोटा भाई मोबाइल चला रहा था जिसे डांटते हुए बड़े भाई ने छोटे भाई से मारपीट कर दी। इस घटना से आक्रोशित छोटे भाई ने बड़े भाई की लायलॉन की रस्सी से गला कस दिया और डंडे, लोहे का तवा और पत्थर से ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

घटना के बाद आरोपी मोटस साइकिल उठाकर फरार हो गया। इस घटना की रिपोर्ट प्रार्थिया दुरपद यदु निवासी ग्राम बिजराडीह द्वारा लिखाए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया के अनुसार मृतक राजू यदु और आरोपी गुनेश्वर राजू दोनों उसके पुत्र है। दोनों के मध्य छोटी-छोटी बात कर अक्सर वाद-विवाद और लड़ाई-झगड़ा होता रहता था। इस प्रकरण में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को रेलवे स्टेशन भाटापारा से हिरासत में लिया गया।

यह भी पढ़े: शर्मनाक सौदा: राशन कार्ड चाहिए? पहले जिस्म दो! रोजगार सहायक ने महिला से की ये Dirty Deal, जांच शुरू

पूछताछ में बताया सच

पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बताया गया की घटना दिनांक को वह अपने लालपुर करहीबाजार वाले मामा से बात कर रहा था। इसी बीच बड़े भाई राजू यदू द्वारा आकर किससे बात कर रहे हो, कहकर आरोपी से उसका मोबाइल छीन कर मारपीट करने लगा। जिससे आक्रोशित होकर आरोपी गुनेश्वर यदू द्वारा घर में रखे नायलॉन की रस्सी से मृतक के गले में दबाकर, उसे जमीन में पटक दिया गया और पास ही रखे डंडा, पत्थर एवं लोहे के तवा से भी मृतक के साथ मारपीट की।

मृतक राजू यदू की मृत्यु हो गई। इसी बीच माता-पिता के घर आने से आरोपी तुरंत मोटरसाइकिल लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी गुणेश्वर यदु को गिरफ्तार कर लिया है।