
आरोपी गिरफ्तार (फोटो सोर्स- पत्रिका)
CG Murder News: छोटे भाई को मोबाइल से बात करने से मना कर बड़े भाई को महंगा पड़ गया। बताया जाता है कि छोटा भाई मोबाइल चला रहा था जिसे डांटते हुए बड़े भाई ने छोटे भाई से मारपीट कर दी। इस घटना से आक्रोशित छोटे भाई ने बड़े भाई की लायलॉन की रस्सी से गला कस दिया और डंडे, लोहे का तवा और पत्थर से ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
घटना के बाद आरोपी मोटस साइकिल उठाकर फरार हो गया। इस घटना की रिपोर्ट प्रार्थिया दुरपद यदु निवासी ग्राम बिजराडीह द्वारा लिखाए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया के अनुसार मृतक राजू यदु और आरोपी गुनेश्वर राजू दोनों उसके पुत्र है। दोनों के मध्य छोटी-छोटी बात कर अक्सर वाद-विवाद और लड़ाई-झगड़ा होता रहता था। इस प्रकरण में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को रेलवे स्टेशन भाटापारा से हिरासत में लिया गया।
पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बताया गया की घटना दिनांक को वह अपने लालपुर करहीबाजार वाले मामा से बात कर रहा था। इसी बीच बड़े भाई राजू यदू द्वारा आकर किससे बात कर रहे हो, कहकर आरोपी से उसका मोबाइल छीन कर मारपीट करने लगा। जिससे आक्रोशित होकर आरोपी गुनेश्वर यदू द्वारा घर में रखे नायलॉन की रस्सी से मृतक के गले में दबाकर, उसे जमीन में पटक दिया गया और पास ही रखे डंडा, पत्थर एवं लोहे के तवा से भी मृतक के साथ मारपीट की।
मृतक राजू यदू की मृत्यु हो गई। इसी बीच माता-पिता के घर आने से आरोपी तुरंत मोटरसाइकिल लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी गुणेश्वर यदु को गिरफ्तार कर लिया है।
Updated on:
13 Jun 2025 10:10 am
Published on:
13 Jun 2025 10:09 am
बड़ी खबरें
View Allबलोदा बाज़ार
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
