Baloda Bazar Crime News: पुरानी रंजिश कब रंग ले आए, कह नहीं सकते। सोमवार को शहर के एक युवक को यही भारी पड़ गया। फोन पर कुछ लोगों ने उसे मिलने बुलाया। दोस्तों को लेकर वह भी चला गया। यहां कई लोगों ने मिलकर उन्हें घेरा और लाठी-डंडे से खूब पीटा। शिकायत पर पुलिस ने मामले में एक नाबालिग समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, 8 जुलाई को दीपक वर्मा को आरोपी अक्षय कुमार (20) व अन्य ने फोन किया। उसे ढाबाडीह गांव के ठेलकी चौक पर बुलाया। दीपक अपने दोस्तोें यशवंत, किशन और भी को साथ लेकर गया। यहां पहुंचते ही वे उन पर बरस पड़े। गाली-गलौच की। फिर डंडे और पाइप से कई वार किए। इसके चलते दीपक को दाएं पैर और चेहरे के बाएं हिस्से में चोट आई है। बाकी तीन दोस्त भी घायल हुए हैं।
शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने धारा 296, 351-2, 115-, 3-5, 109, 25, 27 आर्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज पड़ताल शुरू की। मामले में एएसआई मालिक राम भारद्वाज और पेट्रोलिंग टीम ने आरोपी अक्षय और एक नाबालिग को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल किया। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। यहां से नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया। मामले में फरार आरोपियों की पतासाजी जारी है।
Updated on:
15 Jul 2024 06:56 am
Published on:
14 Jul 2024 03:28 pm