12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Fraud News: रिटायर्ड कर्मी से 4.75 लाख रुपए की ठगी, मिया-बीवी ने परिवहन विभाग में प्रतिनियुक्ति का दिया झांसा, गिरफ्तार

Baloda Bazar News: रिटायर्ड कर्मचारी को प्रतनियुक्ति का झांसा देकर पति-पत्नी ने 4.75 लाख रुपए ठग लिए। फिलहाल पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Fraud News: रिटायर्ड कर्मी से 4.75 लाख रुपए की ठगी, मिया-बीवी ने परिवहन विभाग में प्रतिनियुक्ति का दिया झांसा, गिरफ्तार

CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में परिवहन विभाग में प्रतिनियुक्ति करवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक दंपति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने रिसदा गांव के सेवानिवृत्त कर्मचारी प्रकाश सिंह से 4.75 लाख रुपए ठग लिए।

जानकारी के मुताबिक, प्रकाश सिंह से आरोपियों ने पहले परिवहन विभाग में प्रतिनियुक्ति के लिए 5 लाख की मांग की थी। झांसे में आकर उन्होंने 4.75 लाख दे दिए। जब उन्हें प्रतिनियुक्ति नहीं मिली, तो पैसे वापस मांगे। आरोपियों ने उनसे संपर्क तो किया ही नहीं, फोन भी बंद कर दिया। प्रकाश ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। गुरसिया गांव में रहने वाले आरोपी रोशन बघेल (52) और उसकी पत्नी हेमलता बघेल (48) को गिरफ्तार कर पूछताछ की। दोनों ने पैसे लेकर झांसा देने की बात कबूल की है।

यह भी पढ़े: CG Fraud News: 400 रुपए वापस पाने के लिए शिक्षक हो गया ठगी का शिकार, शातिर ने खाते से किया 1.5 लाख रुपए पार

कोरबा जिले के निवासी है आरोपी

पुलिस ने दोनों आरोपियों को आज विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। गिरफ्तार किए गए आरोपी रोशन बघेल (52 वर्ष) और उसकी पत्नी हेमलता बघेल (48 वर्ष) ग्राम गुरसिया, थाना बांगो, जिला कोरबा के निवासी हैं।