9 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

स्कूल बंद करने के विरोध में सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस, 25 जून को DEO कार्यालय का करेगी घेराव

CG News: बैठक में निर्णय लिया गया कि हर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक हर माह 20 तारीख तक अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। इन बैठकों में संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी।

स्कूल बंद करने के विरोध में सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस (Photo source- Patrika)
स्कूल बंद करने के विरोध में सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस (Photo source- Patrika)

CG News: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक शनिवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में हुई। बैठक में संगठनात्मक मुद्दों और आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य 25 जून को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव रहा। यह घेराव प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी विजय जांगिड़ की उपस्थिति में किया जाएगा।

कार्यक्रम का उद्देश्य छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार द्वारा शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के विरोध को लेकर जनआंदोलन खड़ा करना है। बैठक में जिला कांग्रेस प्रभारी अशोक राज आहूजा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुमित्रा घृतलहरे, भाटापारा विधायक इंद्र साव, पूर्व पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, प्रदेश महामंत्री सीमा वर्मा, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव, पूर्व मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा, पूर्व निगम मंडल सदस्य सतीश अग्रवाल समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें: CG Crime: अवैध खनन के मकसद से चुराई थी चैन माउंटेन मशीनें, चार आरोपी गिरफ्तार

बैठक में निर्णय लिया गया कि हर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक हर माह 20 तारीख तक अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। इन बैठकों में संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा आगामी कार्य योजनाओं की रिपोर्ट महीने की 30 तारीख तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत की जानी होगी। 25 जून के घेराव में कॉन्ग्रेस के सभी मोर्चा, प्रकोष्ठ और संगठनों को अधिकतम संख्या में भाग लेने के निर्देश दिए गए।

CG News: बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम गिरी, रूपेश सिंह ठाकुर, डॉ. केके नायक, अमर मंडावी, अरुण यादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र बंजारे, महिला कांग्रेस अध्यक्ष गौरी भृगु, एनएसयूआई अध्यक्ष सूर्यकांत वर्मा, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष जितेन्द्र नवरतन, आर्यन शुक्ला, प्रवीण सेन, अजय भारती, कमल पटेल, शैलेन्द्र ध्रुव, लक्ष्मी पांडेय समेत अन्य कांग्रेसजन बड़ी संख्या में शामिल रहे।