CG News: बलौदाबाजार जिले से लगे गातापार गांव की एक किराना दुकान में आग लग गई। पत्नी-बच्चों से अलग दुकानदार नरेंद्र धृतलहरे (32) यहां अकेला रहता था। हादसे में उसकी मौत हो गई। शरीर का ऊपरी हिस्सा जलकर खाक हो चुका है। कमर के नीचे पैर बस नजर आ रहे हैं।
घटना के वक्त दुकान के दोनों शटर अंदर से बंद थे। बाहर से धुंआ देखकर पड़ोसियों ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी। पलारी पुलिस ने मौके पर पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रविवार को होगा। इधर, आग लगने की वजह तलाशने फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से सैंपल कलेक्ट किए हैं।